मैनपुरी / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आदर और सम्मान से जुड़ी कई खबरें आपने पढ़ी होंगी, लेकिन घर-परिवार की कलह में पीएम मोदी के नाम का जिक्र शायद ही सुना हो उत्तर के मैनपुरी में एक अनूठा मामला सामने आया है | जिले के किशनी तहसील में रहने वाली 85 साल की बुजुर्ग महिला ने बहू-बेटे से नाराज होकर अपनें बच्चों को दरकिनार करते हुए अपनी साढ़े 12 बीघा जमीन पीएम मोदी के नाम करने की जिद ठान ली है | 85 वर्षीय बिट्टन देवी के पति की मृत्यु हो चुकी है | वहीं जब बिट्टन देवी मैनपुरी की तहसील पहुंची तो वहां पर लोग भी उनकी बात सुनकर हैरान हो गए |
दरअसल, 85 साल की बिट्टन देवी मैनपुरी के किशनी क्षेत्र गांव चितायन की रहने वाली हैं | बिट्टन देवी सरकार की ओर से मिल रहा सरकारी योजनाओं से काफी प्रभावित हैं | बिट्टन देवी को सरकार की ओर से पेंशन मिलती है | जिससे वो अपना जिंदगी चलाती हैं | वहीं सरकारी योजनाओं से प्रभावित होकर बिट्टन देवी ने अपनी बारह बीघा जमीन पीएम मोदी के नाम करने का फैसला किया है |मैनपुरी के विकास खंड किशनी के गांव चितायन निवासी 85 साल की बिट्टन देवी पत्नी पूरन लाल तहसील स्थित वकील कृष्णप्रताप सिंह के बस्ते पर पहुंचीं | वकील ने आने की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम अपनी साढ़े 12 बीघा जमीन का बैनामा करना चाहती है | पहले तो यह बात सुनकर वकील चौंक गए, लेकिन दोबारा तस्दीक में भी महिला ने यही बात दोहराई |