ये 85 वर्षीय महिला प्रधानमंत्री मोदी के नाम करना चाहती हैं अपना साढ़े 12 बीघा जमीन, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान… देखे वीडियो

0
10

मैनपुरी / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आदर और सम्मान से जुड़ी कई खबरें आपने पढ़ी होंगी, लेकिन घर-परिवार की कलह में पीएम मोदी के नाम का जिक्र शायद ही सुना हो  उत्तर   के मैनपुरी में एक अनूठा मामला सामने आया है |  जिले के किशनी तहसील  में रहने वाली 85 साल की बुजुर्ग महिला ने बहू-बेटे से नाराज होकर  अपनें  बच्चों को दरकिनार करते हुए अपनी साढ़े 12 बीघा जमीन पीएम मोदी के नाम करने की जिद ठान ली है |  85 वर्षीय बिट्टन देवी  के पति की मृत्यु हो चुकी है | वहीं जब बिट्टन देवी मैनपुरी की तहसील पहुंची तो वहां पर लोग भी उनकी बात सुनकर हैरान हो गए |

दरअसल, 85 साल की बिट्टन देवी मैनपुरी के किशनी क्षेत्र गांव चितायन की रहने वाली हैं | बिट्टन देवी सरकार की ओर से मिल रहा सरकारी योजनाओं से काफी प्रभावित हैं | बिट्टन देवी को सरकार की ओर से पेंशन मिलती है | जिससे वो अपना जिंदगी चलाती हैं | वहीं सरकारी योजनाओं से प्रभावित होकर बिट्टन देवी ने अपनी बारह बीघा जमीन पीएम मोदी के नाम करने का फैसला किया है |मैनपुरी के विकास खंड किशनी के गांव चितायन निवासी 85 साल की बिट्टन देवी पत्नी पूरन लाल तहसील स्थित वकील कृष्णप्रताप सिंह के बस्ते पर पहुंचीं | वकील ने आने की वजह पूछी तो उन्‍होंने बताया कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम अपनी साढ़े 12 बीघा जमीन का बैनामा करना चाहती है | पहले तो यह बात सुनकर वकील चौंक गए, लेकिन दोबारा तस्दीक में भी महिला ने यही बात दोहराई |

ये भी पढ़े :वैक्सीन आने से पहले अब वीआईपी हुए सक्रीय, अपने परिजनों को आम जनता से पहले वैक्सीन लगाने को लेकर अफसरों पर दबाव, बवाल के बाद सरकार को करना पड़ा ऐलान, किसी भी राजनेता या प्रभावशाली व्यक्ति को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी