173 साल पुराना ‘कर्ज’ उतारने में जुटा यह समुदाय, पूर्वजो की जिन्होंने सहायता की थी उनके वंशजो की मदद के लिए आगे आया समुदाय, कोरोना पीड़ितों को दे रहे है डॉलर

0
8

दिल्ली वेब डेस्क / अमेरिका बुरी तरह कोरोना वायरस की चपेट में है | लेकिन यहां के एक खास इलाके में लोगो को भरपूर आर्थिक मदद मिल रही है | यह मदद 173 साल पुरानी उस सहायता का प्रतिफल है, जो उनके पूर्वजो ने एक समूह के लिए की थी | अमेरिका में संक्रमण के चलते 71 हजार से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो गई है, जबकि 12 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं | भले ही इस देश में कई लोगो को आर्थिक संकटो का सामना करना पड़ रहा हो लेकिन इस इलाके में कोरोना से जूझ रहे कुछ अमेरिकी लोगों को 173 साल पहले किए मदद की वजह से पैसे मिल रहे हैं |

आयरलेंड में इन दिनों लोग इस बात से खुश है कि उन्हें उनके पूर्वजो की दान वीरता का प्रसाद मिल रहा है | दरअसल बात 1847 की है, जब नेटिव अमेरिकी ने ग्रेट पोटैटो महामारी के दौरान आयरलैंड के लोगों को 170 डॉलर रुपये की मदद भेजी थी | ये रकम आज के हिसाब से देखें तो करीब 5000 डॉलर (3.7 लाख रुपये) होती है |

173 साल पहले मदद पाने वाले आयरलैंड के लोग अब उन्ही नेटिव अमेरिकी कम्यूनिटी की कोरोना वायरस के दौरान मदद कर रहे हैं | अमेरिका में निवासरत यह कम्यूनिटी कोरोना से काफी अधिक प्रभावित है |

अमेरिका के नेटिव क्षेत्र में 3 मई तक लगभग 73 लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी, जबकि 2373 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके थे | मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नवाजो नेशन के 40 फीसदी लोगों के घरों में पानी की सप्लाई नहीं है और 10 फीसदी के लोगों के घरों में बिजली भी नहीं है |

उनकी मदद के लिए क्राउडफंडिंग वेबसाइट पर एक कैंपेन शुरू किया गया है | जहां मदद के लिए अब तक 23 लाख डॉलर से अधिक की रकम मिल चुकी है | इसमें बड़ा हिस्सा आयरलैंड से मदद करने वाले लोगों का है |

ये भी पढ़े : भारत के कई राज्यों में नकली रैपिड टेस्टिंग किट का कारोबार जोरो पर, सीबीआई का राज्य पुलिस को अलर्ट जारी, नकली “कोविड-19” टेस्टिंग किट्स के सौदागरों ने सरकार की बढ़ाई चिंता

बताया जाता है कि आयरलैंड के लोग नेटिव अमेरिकी की ओर से 1847 में दी गई मदद को कभी नहीं भूले है | 3 साल पहले 2017 में इसकी याद में आयरलैंड के काउंटी कॉर्क में Kindred Spirits नाम से 9 स्कल्पचर लगाए गए थे | अब जाकर उन्हें मदद का मौका मिला है |

2018 में आयरलैंड के प्रधानमंत्री लिओ वराडकर ने नवाजो नेशन के लोगों के लिए स्कॉलरशिप का ऐलान करते हुए कहा था कि दोनों कम्यूनिटी के लोगों का संबंध पवित्र है | उन्होंने कहा था कि आप लोगों की दयालुता को हम कभी भूले नहीं हैं और न भूलेंगे | कोरोना संक्रमण के इस दौर में मदद के लिए आगे बड़े हाथो को वे याद कर खुश हो रहे है |