रायपुर का नया फायर स्टेशन साफ़ , चोरों ने बोला धावा ,पंखा , AC ,लाइट समेत कई कीमती सामान उठा ले गए , पुलिस सुस्त चोर चुस्त | 

0
8

रायपुर / राजधानी रायपुर में चोरो के आतंक से सिर्फ आम इंसान ही नहीं बल्कि सरकारी दफ्तर भी महफूज नहीं है | रायपुर के निर्माणधीन फायर स्टेशन को जब चोरो ने अपना निशाना बनाया , तो उन्होंने उम्मीद ही नहीं थी कि वो लाखों का सामान पार कर देंगे | नई राजधानी से सटे इस फायर स्टेशन को अंतिम रूप दिया जा रहा था | उसमे पंखे , AC , लाइटें समेत बिजली का अन्य सामान भारी मात्रा में मौजूद था | लेकिन लाखों के इस सामान की हिफाजत करने वाला कोई नहीं | नतीजतन चोरों की निगाहे इस फायर स्टेशन पर इनायत हो गई | रातों-रात उन्होंने लाखों का सामान पार कर दिया | जबकि नई राजधानी और मंदिरहसौद इलाके में चौबीसों घंटे गश्त का दावा पुलिस करती है | यही हाल रायपुर शहर का भी है | ज्यादातर इलाकों में पुलिस के बजाएं चोरों का गश्तीदल हाथ पांव मार रहा है | कई बड़ी कालोनियों और अफसरों तक के घरों में चोरों ने हाथ साफ़ किया है | हालांकि कुछ एक चोर पुलिस के हत्थे भी चढ़े है | बावजूद इसके चोरी की घ्रटनाओं ने अचानक तेजी देखी जा रही है | 

मंदिरहसौद इलाके में राजधानी रायपुर का आधुनिक फायर स्टेशन के निर्माण का काम जोरो पर था | किसी को उम्मीद नहीं थी कि इस निर्माणधीन बिल्डिंग पर भी चोरो की निगाहे लगी हुई है | अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने के लिए चोरों के साथ यहां कार्यरत  किसी  कारीगर ने भी कदमताल किया है | 

 मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के नया रायपुर सेक्टर 13 में निर्माणाधीन फायर स्टेशन में चोरों ने धावा बोलकर सौ नग सीलिंग फैन, 40 एग्जास्ट पंखा, एसी, नल टोटी समेत लाखों का सामान पार कर दिया | पुलिस के मुताबिक हनुमान नगर, लाखेनगर वार्ड निवासी भागीरथी सारथी (48) सेवक राम बलानी एंड  कंपनी में सुपरवाइजर है | कंपनी द्वारा नया रायपुर सेक्टर 13 में फायर स्टेशन एवं आवासीय भवन का निर्माण पिछले तीन साल से कराया जा रहा है | फायर स्टेशन के कार्यालय एवं आवासीय परिसर में लगे एसी, पंखा, एग्जास्ट, एमसीबी एवं नल सेट लगवाया गया था | निर्माण कार्य दिसंबर 2018 में लगभग पूर्ण हो गया था , जिसे एनआरडीए को इसी महीने सौंपने की तैयारी थी | लेकिन इससे पहले ही दिसंबर 2018 से 8 दिसंबर 19 के बीच अज्ञात चारों ने निर्माणाधीन कार्यालय एवं आवासीय भवन का ताला तोड़कर अंदर रखा सौ नग सीलिंग पंखा, 40 नग एग्जास्ट पंखा,एमसीबी 190 नग, नल जगवार 156 नग,एसी तीन नग,दरवाजा एलड्राप 20 नग आदि पार कर दिया |