RAIPUR BREAKING NEWS : राजधानी के ज्वेलर्स शॉप में चोरों ने बोला धावा, 25 लाख के गहने पार, मचा हड़कंप

0
10

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडीगेट के पास जंघेल प्लाजा में स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में अज्ञात चोर ने धावा बोला है। शातिर चोर ने दुकान में शटर का ताला तोड़ा, उसके बाद लगे कांच के गेट को तोड़कर दुकान के भीतर दाखिल हो गया। सामने आई जानकारी के मुताबिक शातिर चोर ने ज्लेलर्स शॉप से 25 लाख के गहनों को पार कर दिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।

ठंड बढ़ने के साथ ही चोरों की सक्रियता बढ़ जाती है, इसका एक बड़ा नमूना आज सामने आया है। राजधानी के देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में मंडीगेट के पास जंघेल प्लाजा है। इस शॉपिंग मॉल में कृष्णा ज्वेलर्स संचालित होता है। बीती रात ज्वेलर्स संचालक और उनका पूरा स्टॉफ दुकान बंदकर निकल गया। आज सुबह जब दुकान संचालक ज्वलेरी शॉप पर पहुंचे, तो शटर का ताला टूटा हुआ था, भीतर कांच का दरवाजा चूर—चूर हो गया था और दुकान के अंदर की स्थिति बिखरी हुई थी।

बताया जा रहा है कि अज्ञात चोर ने पूरे इत्मिनान से एक—एक सामान को बंटोरा है। सभी दराजों में छानबीन की है और जो दिखा उसे समेटते गया है। देर रात पसरे सन्नाटे के बीच करीब 25 लाख के गहनों पर हाथ साफ करने के बाद चोर आराम से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस के आला अफसरों के साथ ही डॉग स्क्वाड ओर एफएसएल की टीम पर छानबीन कर रही है।