Raipur News : सुने मकान में चोरों ने बोला धावा, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना….

0
21

रायपुर। Raipur News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आये दिन चोरी की घटना सामने आती रहती है। ऐसा ही एक मामला डीडी नगर में हुआ है। यहा चोर गैंग सक्रिय है. शहर के आउटर इलाके की कॉलोनियों के सुने मकानों को अपना निशाना बना रहे है. सरोना स्थित सालासर ग्रीन्स सोसाइटी में रहने वाले सीएसईबी के रिटायर्ड अधिकारी और एयरफोर्स से रिटायर्ड महिला अधिकारी के सुने मकान पर चोरों ने धावा बोला. सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात कैद हुई है. घटना डीडी नगर थाना इलाके का मामला है।

शहर के आउटर इलाके की कालोनियों के सूने मकानों को निशाना बनाना शुरू किया है। डीडीनगर इलाके के सरोना स्थित सालासर ग्रींस सोसाइटी विला नंबर 112 में निवासरत सीएसईबी और एयरफोर्स से रिटायर्ड महिला अधिकारी भावना बारा के सूने मकान में चोरों ने धावा बोला। पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला देखकर घटना की जानकारी भावना बारा को दी। इसके बाद वह मौके पर पहुंचीं। कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगालने पर तीन बाइक सवार चोर कालोनी में घुसते कैमरे में कैद हुए है। अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है।