छत्तीसगढ़ में मजिस्ट्रेट के सरकारी बंगले से नगदी समेत लाखों का सामान ले उड़े चोर , तलाश में जुटी पुलिस  

0
15

बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चोरों ने मजिस्ट्रेट के घर पर ही धावा बोल दिया | कोटा न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष डेहरिया के शासकीय बंगले से चोरों ने सवा लाख का माल पर हाथ साफ कर दिया | घटना 13 जुलाई की बताई जा रही है, पुलिस को अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। 

कोटा में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी आशीष डहरिया 11 जुलाई को लोक अदालत के बाद दोपहर 1.30 बजे अपने डॉक बंगला स्थित सरकारी बंगले पर आए और एक घंटा ठहरने के बाद अपने गृहग्राम रायपुर के लिए निकल गए। फिरंगीपारा निवासी दादू सिंह उनके बंगले की देखरेख करता था। वह मंगलवार की दोपहर करीब 3.30 बजे फिर आया तो सामने चैनल गेट में ताला नहीं लगा था। भीतर बेडरूम का दरवाजा खुला था और सामान बिखरा पड़ा था। उसने फोन से मजिस्ट्रेट को घटना की जानकारी दी तो वह बंगले में आए तो पता चला चोरों ने उनके कमरे से लैपटाप, हार्डडिस्क, लैपटाप चार्जर गायब कर दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है वही आरोपियों की तलाश में जुट गई है |