लखनऊ / लखनऊ के इंदिरानगर में आधी रात स्पोर्टबाइक चोरी कर रहे भाग रहे चोरों के अरमानों पर उस समय पानी फिर गया जब अचानक दो सिपाहियों की नजर उन पर पड़ी | पुलिस को देख चोर ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी | इस दौरान सिपाहियों ने उस बाइक और चोर को पकड़ने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी | घटना के दौरान सिपाहियों की बाइक गिर गई | वे दोनों चोर को पकड़े हुए करीब 100 मीटर दूर तक बाइक पर घिसटते चले गए। पर, उन्होंने आखिर में चोर को पकड़ ही लिया। यह पूरी घटना वहां लगे एक कैमरे में भी कैद हुई है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने दोनों सिपाहियों को सम्मानित करने की घोषणा की है। बताया जाता है कि सिपाही अनुराग पाण्डेय और नितेश सरोज ड्यूटी के दौरान आधी रात गश्त कर रहे थे।
इन्दिरानगर सेक्टर-19 के पास जब दोनों सिपाही पहुंचे तो उन्हें एक घर के सामने दो चोर बाइक का लॉक खोलते दिखाई दिए। वह जब तक उसके पास पहुंचते, चोर ने बाइक स्टार्ट की और मौके से रफू चक्कर होने लगा | अचानक सिपाहियों को देखकर चोर हड़बड़ा गया था। मौके से भागने के प्रयास में उसने स्पोर्ट बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। उधर चोर को पकड़ने के लिए सिपाही अनुराग और नितेश उसकी बाइक पकड़ कर लटक गए। बाइक के साथ ही दोनों सिपाही घिसटते चले गये | लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। आखिरकार चोर को उन्होंने धर दबोचा | उसकी पहचान सरोजनीनगर गौरी बाजार निवासी शिवम सिंह के रूप में हुई। पुलिस उसके दो साथियों को तलाश रही है। इंस्पेक्टर गाजीपुर बृजेश सिंह ने न्यूज़ टुडे को बताया कि शिवम चोरी के आरोप में पहले भी गोमतीनगर थाने से जेल जा चुका है।