बच्चे का अपहरण कर दंपत्ति करवा रहे थे ये काम… आरोपी ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

0
4

नई दिल्ली। दक्षिण पूर्वी दिल्ली में पुलिस ने एक दंपत्ति को एक बच्चे का अपहरण करने और फिर उससे भीख मंगवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है | पुलिस के मुताबिक बच्चे का अपहरण भीख मंगवाने के लिए किया था | जामिया नगर के बटला हाउस की आसिया खातून ने 3 अक्टूबर को अपनी डेढ़ साल की बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दी थी | उसने कहा कि 2 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे, उसकी बेटी सड़क पर कुछ बच्चों के साथ खेलते हुए लापता हो गई थी | 

ये भी पढ़े : Flipkart और Amazon सेल में स्मार्टफोन कंपनी Samsung से लेकर Poco तक अपने हैंडसेट्स पर दे रहे है कई बढ़िया ऑफर्स ,आइए जानते हैं दोनों प्लेटफॉर्म पर कौनसी हैं टॉप 5 स्मार्टफोन डील  

पुलिस उपयुक्त मोनिका भारद्वाज ने बताया कि बच्चा मोहम्मद अली और जहानारा के साथ जामिया नगर में जोगाबाई एक्सटेंशन में पाया गया था | डीसीपी ने कहा पूछताछ के दौरान दंपत्ति ने कहा कि बच्चे से भीख मंगवाने के लिए अपहरण कर लिया है | दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की मानव-तस्करी विरोधी इकाई ने साल 2020 में लापता या अपहृत 1,004 लोगों को बचाया है | इनमें से 102 नाबालिग लड़के थे और 107 नाबालिग लड़कियां थीं |