कम कीमत में सबसे ज्यादा वैलिडिटी देते हैं Jio, Airtel और VI के ये प्लान्स, रिचार्ज करने से पहले जान लें

0
44

कुछ समय पहले टेलीकॉम कंपनियों ने अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया था. इनमें Jio, Airtel और VI का नाम शामिल है. कीमतें बढ़ाने के बाद भी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को अलग-अलग प्राइस रेंज में कई रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती हैं, जो अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं. अगर आप सबसे कम दाम में सबसे ज्यादा वैलिडिटी वाले प्लान्स ढूंढ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. आज हम आपको जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के बेस्ट लॉन्ग टर्म वैलिडिटी प्लान्स के बारे में बताएंगे.

Jio का 1,899 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
1,899 रुपये में जियो का यह प्लान 336 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,600 SMS के साथ-साथ 24 GB हाई-स्पीड डेटा देता है. एक बार डेटा खत्म हो जाने पर स्पीड 64 Kbps तक कम हो जाती है. इसमें यूजर को JioCinema, JioTV और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. अगर आपको ज्यादा डेटा चाहिए तो जियो का 1 GB के लिए 19 रुपये वाला या 2 GB के लिए 29 रुपये वाला ऐड-ऑन पैकेज रिचार्ज कर सकते हैं.

UP: पत्नी और तीन बच्चों के कत्ल से दहली काशी; परिवार को खत्म करने के बाद आरोपी पति फरार, जांच में जुटी पुलिस

Airtel का 1,999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
Airtel का 1,999 रुपये वाला प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी देता है और पूरी वैलिटडिटी के दौरान यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. यानी कि आप देश में किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी उतना कॉलिंग कर सकते हैं. साथ ही यूजर को रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है. डेटा की बात करें तो इसमें यूजर को कुल 24 GB डेटा मिलता है. एयरटेल का यह रिचार्ज जियो से थोड़ा महंगा है.

VI का 1,999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
VI के इस प्लान के फायदे एयरटेल वाले प्लान के जैसे ही हैं. इसमें यूजर को 365 दिन की वैलिडिटी के साथ अनिलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. यूजर को इसमें कुल 24 GB डेटा मिलता है, जिसका इस्तेमाल इंटरनेट यूज करने के लिए किया जा सकता है. साथ ही यूजर को किसी भी नेटवर्क पर भेजने के लिए 3600 SMS मिलते हैं.