कुंडली के ये ग्रह दिलाते हैं राजनीति में ऊंचा मुकाम, चुनावों में मिलती है प्रचंड जीत!

0
35

ज्‍योतिष के अनुसार राजनीति में जाने के लिए व्यक्ति की कुंडली में राजयोग होना जरूरी है. वरना जातक चप्‍पलें घिसता ही रह जाता है और कभी भी राजगद्दी पर नहीं बैठ पाता है. कुंडली में सूर्य, राहु, मंगल और शनि की खास स्थिति कुंडली में ऐसे राजयोग बनाते हैं जो सत्‍ता सुख दिलाते हैं.

राजनीति में एंट्री कराने वाले ग्रह
कुंडली में दशम भाव राजसत्‍ता का होता है. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में दशमेश अच्छी स्थिति में हो तो ऐसे व्यक्ति के राजनीति में जाने के अच्छे योग बनते हैं. इसके अलावा कुंडली में सूर्य, बुध, गुरु एवं शनि की भी स्थिति अच्छी होनी चाहिए. तभी उसका ना केवल राजनीतिक करियर बनता है बल्कि उसे चुनावों में धड़ाधड़ जीत मिलती है और वह राजगद्दी पाता है.

कई साल तक पाते हैं सत्‍ता सुख
कुंडली में दशम भाव, दशमेश, मंगल, सूर्य, बुध, गुरु एवं शनि इन सबकी स्थिति अगर अच्छी है तो राजनीति में ऊंचे पद पाने के प्रबल योग बनते हैं. साथ ही जातक को राजनेता के तौर पर जनता में खूब लोकप्रिय भी बनाते हैं. इसके चलते वे सालों-साल सत्‍ता का सुख लेते रहते हैं और विधायक-सांसद, मंत्री, मुख्‍यमंत्री बनते रहते हैं.

राजनीति में जाने के योग

  • दशम भाव में अगर मंगल उच्च का हो तो वह दिशा बली होगा. ऐसे व्यक्ति के राजनीति में जाने के प्रबल योग बनते हैं. बलवान मंगल केंद्र या त्रिकोण में हो तो भी राजनीति योग बनता है.
  • दशम भाव में सूर्य या गुरु उच्च के या स्वयं राशि के हों तो भी राजनीति में जाने के योग बनते हैं. केंद्र में कोई भी ग्रह उच्च राशि का हो और कुंडली में पंच महापुरुष योग हो तो जातक राजनीति में खूब नाम कमाता है.
  • इसके अलावा द्वितीयेश एवं दशमेश अच्छी स्थिति में हों तो भी राजनीति में जाने के योग बनते हैं. केंद्रेश-त्रिकोणेश योग से राजनीति में जाने का योग बनता है.
  • ज्योतिष शास्त्र में कुंडली का छठा, सातवां, दसवां और ग्यारहवां भाव राजनीति से जुड़ा माना गया है. इन चार भावों में अगर राहु हो तो इसका अर्थ है कि वो व्यक्ति आगे चलकर अवश्य ही राजनीति की दुनिया में अपने नाम का झंडा लहराएगा. वह खूब लोकप्रियता पाता है.
  • चतुर्थ भाव, नवम भाव, दशम भाव व एकादश भाव अच्छी स्थिति में हो तो जातक की कुंडली में पंच महापुरुष योग बनता है और ऐसा व्‍यक्ति मंत्री पद पाता है.

(Disclaimer – प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. NEWS TODAY इसकी पुष्टि नहीं करता है.)