Bike Helmets: ये हेल्मेट्स स्टाइलिश के साथ हैं काफी मजबूत, जो बन सकते हैं आपका रक्षा कवच, जानिए कीमत…

0
9

Bike Helmets: आजकल बाजार में नए-नए डिजायन वाले हेलमेट्स आ रहे हैं, यूथ को ध्यान में रखते हुए कंपनियां हेलमेट्स डिजायन कर रही हैं. आपको हर जरूरत और साइज के हेलमेट मिल जायेंगे. हेलमेट हमेशा ISI मार्क वाला ही होना चाहिए, सब-स्टैण्डर्ड हेलमेट खरीदने और पहनने से बचना चाहिए क्योंकि इनको पहनने से आपके सिर की सेफ्टी नहीं होती. अगर आपका बजट 3 हजार रुपये तक है तो यहां हम आपके लिए लेकर आये हैं बेस्ट हेलमेट्स की लिस्ट जो आपको पसंद आ सकते हैं.

Steelbird GT Dashing
इस लिस्ट में पहले नंबर पर Steelbird GT Dashing हेलमेट है, जो ओपन फेस फीचर के साथ आता है. इसमें ड्यूल वाइजर की सुविधा उपलब्ध है. इसे 7 कलर विकल्प में खरीदा जा सकता है. 14,00 रुपये कीमत वाला ये हेलमेट इस लिस्ट में सबसे किफायती हेलमेट है.

Studds SHIFTER D5 Decor
Studds का नया शिफ्टर D5 डेकॉर एक स्टाइलिश हेलमेट है. इसका डिजाइन एरोडायनामिक है इसलिए हाई स्पीड से टू-व्हीलर चलाते समय राइडर को कोई दिक्कत नहीं होती, इसे हाई-क्वालिटी मटेरियल से बनाया गया है. इसका पालीकार्बोनेट वाइजरस्क्रेच से बचाता है, साथ ही रात में लाइट रिफ्लेक्ट नहीं होने देता। इसे आसानी से धोया जा सकता है. इसके वाइजर को भी आसानी से बदला जा सकता है यह ISI मार्क हेलमेट है. इसकी कीमत है मात्र 2165 रुपये.

Steelbird SBH-17 Terminator
तीसरे नंबर पर Steelbird SBH-17 Terminator हेलमेट है, जो पूरे फेस को कवर करता है. इसमें सिंगल वाइजर मिलता है. ये मैट फिनिश और 7 स्पोर्टी ग्राफिक्स के साथ आता है. इसे 1,800 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.

Steelbird SA 2 7 Wings Super Aeronautics
चौथे नंबर पर Steelbird SA 2 7 Wings Super Aeronautics हेलमेट मौजूद है. इस फुल फेस स्पोर्टी हेलमेट को कई कलर मैट और ग्लॉसी फिनिश के साथ खरीदा जा सकता है. इसे 2,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है.