ईद पर सलमान खान की इन फिल्मों ने किया धमाल, क्या ‘रनवे 34’ से भाईजान को टक्कर दे पाएंगे अजय देवगन

0
22

बॉलीवुड के सुपरस्टार कहें या भाईजान सलमान खान के फैंस दुनिया भर में फैले हैं, जो उनकी फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। उनके सभी फैंस को ईद का इंतजार रहता है क्योंकि ईद का मौका हो और सलमान की फिल्म रिलीज न हो ऐसा बहुत ही कम होता है। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान हर साल ईद के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज करते ही हैं। साल 2009 से शुरू हुआ यह सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।

लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है क्योंकि इस बार उनकी जगह अजय देवगन अपनी फिल्म ‘रनवे 34’ सिनेमाघरों में रिलीज कर रहे हैं। इससे पहले सिर्फ दो बार ऐसा हुआ है कि भाईजान ने ईद पर फिल्म रिलीज न की हो। सलमान खान के द्वारा शुरू किया गया यह ट्रेंड अब हर बॉलीवुड स्टार अपना रहा है। साल 2013 में सलमान ने रोहित शेट्टी और शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के लिए ईद पर अपनी फिल्म रिलीज नहीं की और बीते साल तो खैर कोरोना ने कुछ होने ही नहीं दिया। लेकिन, क्या आपको पता है कि ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्मों में सबसे ज्यादा कारोबार किस फिल्म ने किया? चलिए हम बताते हैं।

फिल्म का नाम- वांटेड रिलीज का साल- 2009 यह पहला मौका था, जब सलमान खान ने अपनी फिल्म ईद पर रिलीज की थी। यह वह समय था, जब सलमान का करियर कुछ खास अच्छा नहीं चल रहा था। लेकिन प्रभु देवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म से एक बार फिर सलमान खान के करियर ने उड़ान भरी और फिल्म सुपरहिट साबित हुई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 93 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म का नाम- दबंग रिलीज का साल- 2010 इसके बाद सलमान खान ने साल 2010 में ईद के मौके पर अपने भाई अरबाज खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘दबंग’ रिलीज की। इस फिल्म में उन्होंने इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे का किरदार निभाकर लोगों को अपनी एक्शन स्किल्स के साथ-साथ कॉमेडी स्किल्स का भी अहसास कराया, जो लोगों को खूब भाया था। उनकी यह फिल्म 213 करोड़ रुपये कमाने के साथ सुपर हिट रही थी।

फिल्म का नाम- बॉडीगार्ड रिलीज का साल- 2011 31 अगस्त 2011 को ईद के दिन सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ रिलीज हई थी। इस फिल्म से सलमान खान ने सुपरहिट देने की हैट्रिक लगा दी थी। उनकी इस फिल्म के एक्शन सीन्स को काफी पसंद किया गया था। सलमान खान की ‘बॉडीगार्ड’ ने 250 करोड़ रुपये का कुल कारोबार किया था। फिल्म का नाम- एक था टाइगर रिलीज का साल- 2012 साल 2012 में सलमान ने अपनी कथित एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ के साथ बड़े पर्दे पर फिल्म ‘एक था टाइगर’ से वापसी की थी। फिल्म में वह एक रॉ एजेंट के किरदार में नजर आए थे, जो दुनिया भर में भारत के लिए सीक्रेट मिशन करता है। इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद आज ‘टाइगर’ सलमान की एक सफल फ्रेंचाइजी बन गई है, जिसका तीसरा पार्ट आने के लिए बिल्कुल तैयार है। फिल्म ने करीब 320 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

फिल्म का नाम- किक रिलीज का साल- 2014 साल 2013 की ईद पर कोई फिल्म न रिलीज करने के बाद सलमान खान साल 2014 में फिर एक सुपरहिट फिल्म लेकर लौटे थे। इस साल सलमान खान, फिल्म ‘किक’ में जैकलीन फर्नांडीस के साथ काम करते नजर आए थे, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी विलेन के रूप में थे। इस फिल्म ने कमाई के पिछले रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए कुल 402 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म का नाम- बजरंगी भाईजा रिलीज का साल- 2015 साल 2011 में धूम मचाने के बाद सलमान खान और करीना कपूर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में एक बार फिर साथ नजर आए थे। फिल्म की कहानी ने सभी को भावुक कर दिया था।

इस फिल्म के रिकॉर्ड ने सभी को चौंका दिया था क्योंकि इस बार सलमान ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म ने सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 900 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर डाला था। फिल्म का नाम- सुल्तान रिलीज का साल- 2016 साल 2016 में सलमान ने लोगों को ‘सुल्तान’ के रूप में ईदी दी थी। फिल्म में सलमान और अनुष्का शर्मा की जोड़ी पहली बार पर्दे पर आई और कमाल कर गई। फिल्म की कहानी लोगों को बहुत पसंद आई, जिसका नतीजा यह हुआ कि आज भी जब यह फिल्म टीवी स्क्रीन्स पर चलती है लोग अपनी जगह से नहीं उठ पाते। फिल्म की कहानी दर्शकों को बांधे रखने का काम करती है।

‘सुल्तान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 623 करोड़ रुपये का व्यापार किया था। फिल्म का नाम- ट्यूबलाइट रिलीज का साल- 2017 साल 2017 की ईद सलमान और उनके प्रशंसक दोनों के लिए कुछ खास नहीं रही। इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ लोगों को प्रभावित करने में विफल रही। इसका एक बड़ा कारण कबीर खान की फिल्म ‘वॉर’ भी रही थी, जो इस साल सलमान खान की फिल्म से टकराई थी। इस फिल्म से सलमान खान की रफ्तार पर थोड़ा ब्रेक लगा था, लेकिन फिर भी फिल्म ने 211.14 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन कर लिया था।