Updated Hero Xtream 160R: लॉन्चिंग से पहले हीरो एक्सट्रीम 160आर बाइक के ये फीचर आये सामने, जानें क्या कुछ होगा खास

0
20

Upcoming Hero Xtream 160R: हीरो मोटोकॉर्प अपनी अपडेटेड एक्सट्रीम 160आर को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जोकि 14 जून को होने वाली है. लेकिन कंपनी ने लॉन्च से पहले इस बाइक के कई टीजर जारी कर चुकी है, जिनमें इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की एक झलक दिखाने की कोशिश की है. हाल ही में कंपनी ने इस बाइक का एक और टीजर जारी किया है, जिसमें इसके एग्जॉस्ट की जानकारी दी गयी है. आगे हम इसमें दिए जाने वाले कुछ संभावित फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं.

अपडेटेड हीरो एक्सट्रीम आर160
नई एक्सट्रीम 160आर को नए 4 वाल्व इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जोकि इस बाइक को पहले से ज्यादा पावर देगा. इसके अलावा इस बाइक में मौजूदा टेलिस्कोपिक यूनिट की जगह गोल्डन यूएसडी फोर्क्स देखने को मिल सकते हैं.

अपडेटेड हीरो एक्सट्रीम आर160 इंजन
अभी कंपनी इस बाइक में 163cc वाला एयर-कूल्ड इंजन देती है, जो 14.9hp की पावर और 14Nm का पीक टॉर्क देने का काम करता है. ये इंजन आगे भी देखने को मिल सकता है. अगर इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाता है.

अपडेटेड हीरो एक्सट्रीम आर160 कीमत
वहीं इसकी कीमत की बात करें तो, कंपनी अपनी इस बाइक की बिक्री 1.18 लाख रुपये की कीमत से लेकर 1.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में की जाती है. हालांकि नई अपडेटेड बाइक की कीमत में 8,000-10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

इनसे होगा मुकाबला
हीरो की ये नई अपडेटेड बाइक हीरो एक्सट्रीम आर160 का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी और यामाहा एफजेडएसएफ1 जैसी बाइक्स के साथ होगा.