छत्तीसगढ़ सरकार के ये केबिनेट मंत्री अपनी बोरियत दूर करने लॉक डाउन तोड़ पहुंचे रायगढ़, बाबा जी के दर्शन के बाद कहा – ‘मैं रायपुर में बैठे-बैठे बोर हो रहा था

0
6

रायगढ़ / छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने देशव्यापी लॉक डाउन तोड़कर अपनी बोरियत दूर कर ली है | यह पहला मौका है जब छत्तीसगढ़ सरकार के किसी मंत्री ने लॉक डाउन का उल्लंघन किया है | आबकारी मंत्री कवासी लखमा लॉक डाउन के बावजूद निजी कार्य से रायपुर से रायगढ़ रवाना हुए और उन्होंने बाबा सत्यनारायण के दर्शन किया | रायपुर से रायगढ़ की दूरी लगभग 266 किलोमीटर है | इस बीच मार्ग पर 3 जिले पड़ते हैं, इन तीनों जिलों को पार करते हुए कोरोना वायरस संकट के बीच उन्होंने बाबा सत्यनारायण से दर्शन कर वहां मौजूद लोगों से मुलाकात भी की | 

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 36 है | यहां किसी भी मरीज की मौत संक्रमण की वजह से नहीं हुई है | जबकि 24 लोगों का इलाज भी हो चुका है, वे ठीक है | राज्य में लगातार कोरोना वायरस की टेस्टिंग की जा रही है | गंभीर बात यह भी है कि रास्ते में पड़ने वाले किसी भी स्वास्थ केंद्र का जायजा लेने की जहमत भी मंत्री जी ने नहीं उठाई | ऐसे वक्त में जब प्रदेश में आम लोग अपने-अपने घरों में कैद है | राज्य सरकारों की ओर से हिदायत दी जा रही है कि लोग बाहर न निकले, बावजूद इसके भूपेश बघेल सरकार के इस कैबिनेट मंत्री ने ही लॉक डाउन तोड़कर नया उदहारण पेश किया है | 

रायगढ़ में जब पत्रकारों ने लॉक डाउन तोड़ने पर सवाल किया तो कवासी लखमा ने जवाब दिया, ‘मैं रायपुर में बैठे-बैठे बोर हो रहा था | तभी अचानक से रात में रायगढ़ आने की योजना बनाई और पहुंच गया.’ मंत्री जी का जवाब सुनकर पत्रकार भी हैरत में पड़ गए | छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा अकेले रायगढ़ नहीं पहुंचे थे | कोसामनारा आश्रम में बाबा सत्यनारायण का दर्शन करने उनके साथ पूरा काफिला आया था | रायगढ़ पहुंचने के बाद मंत्री के ठहरने के लिए सरकारी रेस्ट हाउस के बजाये एक थ्री स्टार होटल में व्यवस्था की गई थी|

ये भी पढ़े : अब एम्बुलेंस में स्मैक, दो करोड़ की स्मैक के साथ दो हिरासत में, तस्करी में एम्बुलेंस के इस्तेमाल से चिंता में पुलिस 

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार में कवासी लखमा एक मात्र ऐसे मंत्री हैं, जिन्होंने कभी स्कूली शिक्षा भी नहीं ग्रहण की | उनका जन्म साल 1953 में सुकमा जिले के नागारास गांव में हुआ था | मूल रूप से आदिवासी कवासी लखमा राज्य के गठन के बाद से ही लगातार कांग्रेस की सीट पर चुनाव जीतते रहे हैं | वो बस्तर की कोंटा सीट से विधायक हैं | ऐसे समय जब छत्तीसगढ़ की जनता लॉक डाउन का पालन कर रही है, वहीं जिम्मेदार मंत्री की गैरजिम्मेदार तीर्थ यात्रा चर्चा का विषय बनी हुई है |