Site icon News Today Chhattisgarh

Loan Costly: PNB समेत इन बैंकों ने महंगा किया लोन पर इस बैंक का लोन हुआ सस्ता, जानें बैंकों से जुड़े नए अपडेट

Loan Costly: देश के केंद्रीय बैंक ने 8 फरवरी को रेपो रेट में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. रेपो रेट में 0.25 फीसदी का इजाफा किया गया था. रेपो रेट अब 6.5 फीसदी हो चुका है. ऐसे में कई बैंकों ने अपने लोन को महंगा कर दिया है. वहीं पहले से लोन लेने वाले लोगों की EMI भी बढ़ चुकी है.

अभी कुछ दिन पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने मार्जिंनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट, रेपो लिंक्ड लैंडिंग रेट में इजाफा ​किया था. अब PNB समेत कई बैंकों ने MCLR को बढ़ा दिया है. इसमें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक शामिल हैं. वहीं केनरा बैंक ने अपने लोन के ब्याज को कम किया है. आइए जानते हैं किस बैंक ने कितना महंगा किया लोन और इन बैंकों में से कौन सबसे सस्ता लोन दे रहा है.

पंजाब नेशनल बैंक ने कितना महंगा किया लोन
पब्लिक सेक्टर के बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने रेपो लिंक्ड लैंडिंग रेट में इजाफा किया है. बैंक ने 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद RLLR 8.75 फीसदी से 9.00 फीसदी कर दिया गया है. यह सभी ग्राहकों के लिए लागू होगा और 9 फरवरी से प्रभावी है.

बैंक ऑफ बड़ौदा का भी लोन महंगा
सार्वजनिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा ले एमसीएलआर में इजाफा किया था. बैंक ने अपने फाइलिंग में जानकारी दी ​थी कि 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी एमसीएलआर में की गई है और ये 12 फरवरी 2023 से प्रभावी माना जाएगा. इस बढ़ोतरी के बाद अब बैंक 7.9 से लेकर 8.55 का एमसीएलआर अलग-अलग टेन्योर के लिए हो चुका है.

यूनियर बैंक ऑफ इंडिया
इस बैंक ने अपने एसीएलआर में बढ़ोतरी की है. ये 11 फरवरी से लेकर 10 मार्च 2023 तक प्रभावी होगा. बढ़ोतरी के बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का ओवरनाइट के लिए MCLR रेट 7.90 फीसदी हो चुका है. एक, तीन और छह महीने का रेट 8.05 प्रतिशत, 8.25 प्रतिशत और 8.45 प्रतिशत है. तीन साल का MCLR 9 प्रतिशत, दो साल का MCLR 8.85 प्रतिशत, और एक साल का MCLR 8.65 प्रतिशत हो चुका है. EBLR रेट 9.30 फीसदी कर दिया गया है.

केनरा बैंक ने सस्ता किया लोन
रेपो रेट में बढ़ोतरी के बावजूद केनरा बैंक ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में 0.15 फीसदी की कटौती की है. यह नई दरें 12 फरवरी 2023 से यानी आज से लागू होंगी. अब आरएलएलआर 0.15 घटकर 9.25 फीसदी हो गया है, जो पहले 9.40 फीसदी था.

Exit mobile version