नई दिल्ली / Jio, Airtel और Vodafone-idea ज्यादा-से-ज्यादा उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ने के लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान बाजार में उतार रहे हैं। इन सभी प्लान में पर्याप्त डाटा और कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। अगर आप अपने लिए सस्ते प्रीपेड प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए तीनों कंपनियों सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान लेकर आए हैं। इन सभी प्रीपेड प्लान की कीमत 20 रुपये से कम है।
Jio का 11 रुपये वाला प्लान
Jio के पोर्टफोलियो का यह रिचार्ज प्लान सबसे सस्ता है। इस रिचार्ज प्लान में उपभोक्ताओं को कुल 800MB डाटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 75 नॉन-जियो मिनट दिए जाएंगे। हालांकि, यूजर्स को इस प्रीपेड पैक में जियो ऐप की सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगी।
Airtel का 19 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का यह सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है। इस रिचार्ज प्लान में उपभोक्ताओं को कुल 200MB डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि, उपभोक्ताओं को SMS और मोबाइल ऐप की सब्सक्रिप्शन नहीं दी जाएगी। वहीं, इस रिचार्ज पैक की वैधता 2 दिनों की है।
Vodafone-idea का 19 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन-आइडिया के इस प्रीपेड प्लान में उपभोक्ताओं को 200MB डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। लेकिन कंपनी की तरफ से यूजर्स को प्रीमियम ऐप की सब्सक्रिप्शन नहीं दी जाएगी। वहीं, इस पैक की समय सीमा 2 दिनों की है।
Vodafone-idea और एयरटेल के टैरिफ प्लान की बढ़ सकती है कीमत
जानकारी के अनुसार, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल इस साल के अंत या नए साल की शुरुआत में टैरिफ प्लान की कीमतों में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकते हैं। वहीं, टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो भी इस अवसर का फायदा उठाकर अपने टैरिफ प्लान महंगे कर सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी 2019 में अपने लगभग सभी रिचार्ज प्लान महंगे किए थे और अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग को लिमिटेड कर दिया था। इससे पहले सीएनबीसी की एक रिपोर्ट से जानकारी मिली थी कि जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने पिछले वर्ष टैरिफ प्लान की कीमत में 40 प्रतिशत तक का इजाफा किया था और अब तीनों कंपनियां दोबारा टैरिफ हाइक करने की योजना बना रही हैं।
