टैटू की वजह से सुर्खियों में रहती हैं ये अभिनेत्रियां, देखें टीवी की मशहूर बहुओं के टैटू

0
11

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / बॉलीवुड सितारों के भी अपने अलग-अलग शौक होते हैं। उनमें से एक टैटू भी है। जी हां, छोटे और बड़े पर्दे के ऐसे कई अभिनेता-अभिनेत्री रहे हैं जिन्हें टैटू का काफी शौक रहा है। यह सितारे टैटू कभी शौक के लिए तो कभी अपने किसी खास के लिए शरीर पर बनवाते हैं। ये सितारे अपने टैटू की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी साझा करते रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको टीवी की उन अभिनेत्रियों और उनके टैटू के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने टैटू की वजह से चर्चा में रह चुकी हैं। 

जेनिफर विंगेट
यह छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। जेनिफर विंगेट टीवी शो ‘बेपनाह’ से मशहूर हो चुकी हैं। अपने शो के अलावा वह अपने टैटू की वजह से भी सुर्खियों में रह चुकी हैं। जेनिफर विंगेट ने अपने कंधे पर ‘हकुना माटाटा’ लिखवाया हुआ है। जिसका मतलब बेफिक्र होता है।

पवित्रा पूनिया
यह छोटे पर्दे के कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। पवित्रा पूनिया पिछले साल अपने सात चक्र के टैटू को लेकर सुर्खियों में थीं। उन्होंने अपनी पीठ पर चक्र का टैटू बनवाया है। 

रश्मि देसाई
रियलिटी शो बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट और छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री रश्मि देसाई ने भी टैटू बनाया हुआ है। उन्होंने अपने बाएं पैर पर कमल के फूल का टैटू बनवा रखा है।

अनिता हसनंदानी
यह भी टीवी की दुनिया की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ में शगुन का किरदार करने वालीं अनिता हसनंदानी ने भी अपनी कलाई पर ‘आर’ अक्षर का टैटू बनवा रखा है। आर उनके पति के नाम का पहला अक्षर है, क्योंकि उनके पति का नाम रोहित रेड्डी है। 

करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना ने अपने हाथ में काफी लंबे समय से टैटू बनवाया हुआ है। उन्होंने अपने बाए हाथ की कलाई पर मां नाम का टैटू बनवाया है। करिश्मा तन्ना कई टीवी सीरियल्स के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। 

देवोलिना भट्टाचार्जी
टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ से मशहूर हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी भी खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। छोटे पर्दे पर गोपी बहू से मशहूर हुई देवोलीना ने अपनी कमर और गर्दन पर टैटू बनवाया है। देवोलिना भट्टाचार्जी भी बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं।

कविता कौशिक
यह टीवी के कॉमेडी शो ‘एफआईआर’ में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभा चुकी हैं अभिनेत्री कविता कौशिक ने अपने शरीर पर दो टैटू बनवाए हुए हैं। उन्होंने पीठ पर भगवान शिव का टैटू बनवा रखा है जबकि अपनी कमर पर भगवान श्रीकृष्ण का टैटू बनवाया हुआ है।