khadge: मल्लिकार्जुन खड़गे की स्टीयरिंग कमेटी में सोनिया-राहुल समेत इन 47 नेताओं का है नाम,देंखे सूची

0
17

दिल्ली: मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज आधिकारिक तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद स्टीयरिंग कमेटी का ऐलान किया है|इसमें पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राहुल गांधी समेत सीडब्ल्यूसी के तकरीबन सभी सदस्यों को शामिल किया गया है| कांग्रेस के फैसले लेने वाली कमेटी सीडब्ल्यूसी में 23 सदस्य थे| 

खड़गे के अध्यक्ष की कमान संभालने के तुरंत बाद परंपरा के मुताबिक सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्यों ने उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा|परंपरा के मुताबिक नए कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बाद सीडब्ल्यूसी भंग कर दी गई|पार्टी के कामकाज के संचालन के लिए सीडब्ल्यूसी की जगह स्टीयरिंग कमेटी बनाई गई है|

नए अध्यक्ष ने गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक की अध्यक्षता की|बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं|कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 29 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर जाएंगे. खड़गे दक्षिण गुजरात के नवसारी में जनसभा को संबोधित करेंगे|देंखे सूची