इन 10 स्टार ने बॉलीवुड में कमाया नाम, लेकिन बच्चे हुए गुमनाम, दीया तले अँधेरा वाली कहावत की चर्चा बॉलीवुड में 

0
13

मुंबई वेब डेस्क / बॉलीवुड में इन दिनों ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने एक से बढ़कर एक कई शानदार फिल्में दीं। इतना ही नहीं कई सुपरस्टार रहे और कई बड़े अवार्ड अपने नाम किये | उनका शानदार कैरियर रहा | उनके बच्चों यानी स्टारकिड्स ने भी बॉलीवुड में अपने धमाकेदार अभिनय से लाखों दिलों को जीता। जहां कुछ स्टारकिड्स ने बॉलीवुड में नाम कमाया तो वहीं बहुत से ऐसे भी हैं जिन्होंने काफी कोशिश की लेकिन उनकी पहचान उनके काम से नहीं बल्कि पिता के नाम से होती है | यानी वो स्टारकिड्स जिनका बॉलीवुड में कुछ खास सफर नहीं रहा। आज हम आपको नामीगिरामी सुपरस्टार के सुपरफ्लॉप स्टारकिड्स से रुबरू करवाते हैं। 

तुषार कपूर
अभिनेता तुषार कपूर अपने समय के शानदार अभिनेता जितेंद्र के पुत्र है | उन्होंने साल 2001 में सुपरहिट फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से अपने करियर की शुरुआत की | तुषार ने अपने पूरे फिल्मी करियर में साइड रोल ही किए हैं। लेकिन ये कहना भी गलत नहीं होगा कि ‘गोलमाल’ सीरीज में उनकी गूंगे वाली अभिनय को काफी सराहा गया था। बाकि की फिल्मों में उनकी अभिनय को लोगों ने नापसंद ही किया है।  कुल मिलाकर वे बॉलीवुड में फ्लॉप साबित हुए | 

सुहैल खान ‘दबंग खान’ सलमान खान के छोटे भाई है | मशहूर राइटर सलीम खान के बेटे सुहैल ने साल 2002 में फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन अपने अच्छे खासे लंबे करियर में कोई भी हिट फिल्म नहीं दे पाए। 

आशा – अमित पटेल की बेटीअमीषा पटेल बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री है | ‘कहो ना प्यार है’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में तहलका मचाने वाली अमीषा पटेल को लोगों ने हिट अभिनेत्री माना था। लेकिन धीरे-धीरे उनका करियर जमीन पर आ गिरा। आप जानकर हैरत में पड़ जायेंगे कि अमीषा इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। लेकिंन उनका फ़िल्मी सफर ठीक नहीं रहा |ऐसे में कई बार सोशल मीडिया यूजर्स ये भी कह चुके हैं कि वह अभिनय की जगह अपने एकेडमीक  प्रोफेशन को चुनतीं तो कामयाब रहती |  

हरमन बवेजा फिल्म डायरेक्टर और निर्देशक हैर्री बवेजा के बेटे है | 
साल 2008 में फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता हरमन बवेजा बॉलीवुड में इन दिनों गुमनाम जिंदगी गुजार रहे है | फिल्म इंडस्ट्री में वे कब आए और कब चले गए किसी को पता ही नहीं चला। देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के साथ अफेयर को लेकर भी हर्मन खूब चर्चा में रहे | हालाँकि उनका रिश्ता भी उनके करियर की तरह फ्लॉप हो गया। फिल्मी करियर में हर्मन की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुईं थी। 

रिया सेन अपने समय की मशहूर अदाकारा मुनमुन सेन की बेटी है | 
अभिनेत्री रिया सेन भी बॉलीवुड की चंद फिल्मों में ही नजर आई हैं। अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘कयामत’ में उन्हें देखा गया था। रिया को विरासत में एक्टिंग करियर मिला | लेकिन वह बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में असफल साबित हुईं। जबकि रिया की मां मूनमून सेन और बहन रायमा सेन अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री थीं। 

फिल्म प्रोड्यूसर वासु भागनानी के बेटे जैकी भागनानी भी सुपरफ्लॉप रहे | कहा जाता है कि फिल्मों में बेवजह अपना वक्त बर्बाद कर रहे हैं। साल 2009 में फिल्म ‘कल किसने देखा’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन अभी तक उनकी एक भी फिल्म हिट नहीं है। फ़िलहाल उनके पास वक़्त ही वक़्त है, लेकिन फिल्मे नहीं |  

बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी और मशहूर अभिनेता धर्मेन्द्र की बेटी एशा देओल ने साल 2002 में फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था | उन्होंने छोटी – बड़ी कई फिल्मे की | लेकिन कोई भी कामयाब नहीं हुई | उन्होंने आखिर कर फिल्मों से दूरिया बना ली | बॉलीवुड करियर में एशा ने एक भी हिट फिल्म नहीं दी।

आर्या बब्बर
अभिनेता राज बब्बर और नादिरा बब्बर के बेटे आर्या बब्बर को पहली बार साल 2002 में आई फिल्म ‘अबके बरस’ में देखा गया था। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद निर्माता निर्देशकों ने उनसे दूरिया बना ली | उन्हें कुछ ने साइन किया फिर करार तोड़ दिया | उनके पूरे फिल्मी करियर में एक भी हिट फिल्म नहीं रही। कुछ फिल्मों में लीड स्टार प्ले करने के बाद उन्हें साइड रोल मिलना भी बंद हो गए |  

उदय चोपड़ा मशहूर फिल्म निर्माता निर्देशक यश चोपड़ा के बेटे है | 
सुपरहिट फिल्मों के बादशाह रह चुके निर्देशक यश चोपड़ा के छोटे बेटे उदय चोपड़ा ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई | उदय के करियर की ये पहली और आखिरी हिट फिल्म थी।