बिजनेस में होगी दूनी कमाई, घाटा हमेशा के लिए कह देगा बॉय-बॉय, कर लें ये चमत्‍कारिक उपाय…

0
21

वास्‍तु शास्‍त्र में दिशाओं की ऊर्जा और उनके सही उपयोग के अलावा तरक्‍की-सफलता पाने के उपाय भी बताए गए हैं. ये उपाय करने से धन-समृद्धि बढ़ती है. कारोबार-व्‍यापार बढ़ता है. खूब मुनाफा होता है. व्‍यापार दूर देशों तक फैलता है. लेकिन कई बार अच्‍छी योजना और कड़ी मेहनत के बाद भी व्‍यापार में घाटा होता है. लगातार समस्‍याएं आती हैं, तो इसके पीछे वजह वास्‍तु दोष हो सकते हैं. लिहाजा लगातार हो रहे घाटे को रोकने के लिए उपाय कर लें.

मिलेंगे सकारात्‍मक फल
यदि वास्‍तु दोष के कारण बिजनेस में नुकसान हो रहा है तो वास्‍तु शास्‍त्र में बताए गए उपाय कर लें. इससे स्थिति में तेजी से सुधार होगा और बिजनेस बढ़ने लगेगा.

  • घर, दुकान या ऑफिस में धातु से बना कछुआ रखने से उन्‍नति होती है. इनकम में बढ़ोतरी होती है. इसके लिए कछुआ उत्तर-पश्चिम दिशा में रखें.
  • विशेषज्ञ की सलाह से ऑफिस या व्‍यवसायिक प्रतिष्‍ठान में गणपति की मूर्ति स्‍थापित करना आपको बहुत लाभ देगा. इससे उन्‍नति भी होगी और धन भी बढ़ेगा.
  • अपनी टेबल पर श्वेतार्क गणपति और एकाक्षी श्री फल अपनी ऑफिस टेबल पर स्थापित करें. साथ ही इसकी रोजाना पूजा करें. इससे आसपास के माहौल की नकारात्‍मकता दूर होती है. साथ ही वास्‍तु दोष दूर होता है.
  • ध्‍यान रहे कि कार्यस्थल पर ऐसी जगह न बैठें जहां आपकी कुर्सी के पीछे दीवार या मेन गेट हो. कुर्सी के पीछे दीवार या ठोस पार्टिशन हो यह सुनिश्चित करें.
  • कभी भी अपनी टेबल को अव्‍यवस्थित ना रखें. ना ही टूटी हुई चीजें या पुराना रद्दी सामान अपनी टेबल पर रखें. टेबल पर केवल उपयोगी चीजें ही रखें. ऐसी चीजें जिनकी जरूरत कभी-कभार पड़ती है, उन्‍हें अलमारी में रखें.

(Disclaimer – प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. News Today इसकी पुष्टि नहीं करता है.)