दिल्ली / भोपाल / रायपुर : – भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड जारी है, पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में बड़ी आबादी शीत लहर का सितम झेल रही है। इस बीच मौसम पैटर्न में भी बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। इस मामले में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की भविष्यवाणी ग्लोबल वार्मिंग के लिहाज़ से गौरतलब बताई जा रही है। ठंड से राहत की बात तो सामान्य है, लेकिन मौसम में अचानक बदलाव को पर्यावरण पर खतरे के रूप में भी देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मध्य भाग में आमतौर पर गर्मी और बहुत गर्मी महसूस की जाती है, लेकिन इस बार समूचे प्रदेश में ठण्ड का प्रकोप है। पडोसी राज्य मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, झारखण्ड, ओडिशा और उत्तरप्रदेश में भी अचानक ठण्ड पर ब्रेक के आसार जाहिर किये जा रहे है। हालांकि इसके पूर्व अगले कुछ घंटो में ही कई इलाकों में मौसम में अचानक बदलाव के आसार है, इन इलाकों के लोगों को जबरदस्त ठंड और शीतलहर का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों तक उत्तर भारत के बड़े हिस्से में बर्फबारी, बारिश और कोहरे का अनुमान जताया है। इससे ठंड से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद कम है। हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लाहौल-स्पीति और चंबा जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। शिंकू ला, रोहतांग पास और पांगी घाटी के कुछ हिस्सों में बर्फबारी दर्ज की गई। अटल टनल के पास भी बर्फ के फाहे गिरे।
अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। वहीं उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा जैसे मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों तक देश के बड़े हिस्से में बर्फबारी, बारिश और कोहरे का पूर्वानुमान जताया है। आईएमडी की भविष्यवाणी के मुताबिक, अगले 48 घंटों में कड़ाके की ठंड से राहत की उम्मीद कम है। दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड के साथ पॉल्यूशन से लोग परेशान हैं।
जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी के साथ ही 40 दिनों तक चलने वाली ‘चिल्लई-कलां’ की शुरुआत हो गई है। गुलमर्ग में करीब दो इंच बर्फ गिरी है और यह घाटी का एकमात्र ऐसा मौसम केंद्र रहा जहां तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया, जो माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सोनमर्ग में सुबह से दोपहर तक लगातार बर्फबारी होती रही। हालांकि, श्रीनगर में रात का तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक, 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन की सबसे गर्म रात रही। खराब मौसम के कारण श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम से कम 11 उड़ानें रद्द कर दी गईं।
छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड जारी है. लोग ठिठुरन भरी ठंड से परेशान है. कोहरे और शीतलहर के डबल अटैक से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. वहीं घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी लगभग शून्य के करीब पहुंच गई है. मौसम विभाग ने सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों तक घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है. वहीं प्रदेश के उत्तरी भागों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. मध्य और दक्षिणी हिस्सों में फिलहाल तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहने का अनुमान है.मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार अगले दो दिनों तक सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. साथ ही बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में भी एक-दो स्थानों पर घने कोहरे का असर देखा जा सकता है. मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तरी भागों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना जताई है.
मध्यप्रदेश में होशंगाबाद से सटे पचमढ़ी और जबलपुर के भेड़ाघाट में भी पर्यटकों का ताँता लगा हुआ है। यहाँ मौसम का लुप्त उठाने के लिए बड़ी तादात में पर्यटक पहुंच रहे है, जबरदस्त ठण्ड के बीच प्रकृति का नजारा दिल मोह लेने वाला बताया जाता है। सतपुड़ा की पहाड़ी का सौंदर्य, शीत लहर और कड़ाके की ठण्ड से निखर आया है। लोगों को यह पहाड़ी हिमालय पर्वत की तर्ज पर ठंडक भरी नजर आ रही है। भेड़ाघाट में धुआँ धार जलप्रपात में मन मोह लेने वाला नजारा देखने मिल रहा है।
सोमवार को भी प्रदेश में सबसे कम तापमान अंबिकापुर में दर्ज किया गया. अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 4.6℃ रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे अधिकतम तापमान राजनांदगांव में दर्ज किया गया. राजनांदगांव का तापमान 28℃ रहा. मौसम विभाग के अनुसार, 22 दिसंबर 2025 को छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान सामान्य के आस-पास रहने का अनुमान है, प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में हल्की धूप के साथ मौसम शुष्क रहेगा, जबकि सुबह के समय कई क्षेत्रों में हल्का कुहसा छाया रह सकता है.
अधिकतम तापमान 26°C से 28°C के बीच रहने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 15°C से 17°C के बीच रह सकती है. माना एयरपोर्ट में 7.8 °C, बिलासपुर 11°C, पेंड्रारोड 7°C, जगदलपुर 9.3°C , दुर्ग 9.2°C , बलरामपुर 8°C, कवर्धा में 12°C तक न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है. राजधानी रायपुर में 22 दिसंबर को घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई जा रही है. शहर का अधिकतम तापमान 27-28°C और न्यूनतम तापमान करीब 13°C के आसपास रह सकता है.मौसम विभाग ने घना कोहरे का अलर्ट जारी किया है. उत्तर छत्तीसगढ़ में सुबह के समय काहरे और सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित रहा. ग्रामीण इलाकों में विजिबिलिटी लगभग शून्य तक पहुंच गई, जबकी शहरी क्षेत्रों में भी विजिबिलिटी 10-15 मीटर तक रही. इसी वजह वाहन चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
IMD ने बारिश, कोहरे, बर्फबारी और स्नोफॉल पर भी भविष्यवाणी जारी की है, उसकी माने तो कहीं बादल तो कहीं हल्की बर्फबारी के आसार है। IMD के मौसमी हाल जाहिर करने के बावजूद, हिमाचल में पर्यटकों की बाढ़ आई हुई है, करीब 5,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित शिंकू ला पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। इस जगह को एक नए स्नो टूरिज्म डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित किया जा रहा है। वहीं, मध्य और निचले पहाड़ी इलाकों में घना बादल छाए रहे। इस वजह से वहां सूखा मौसम बना हुआ है, जिसके चलते हिमाचल में इस महीने बारिश की 100% की कमी है। IMD ने किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कुछ इलाकों में मध्यम से गंभीर हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है।