
संसद के मॉनसून सत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े दो अहम विषयों – ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले – पर 16-16 घंटे की विस्तृत बहस की तैयारी पूरी हो चुकी है। 28 जुलाई, सोमवार को लोकसभा में इस चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। सूत्रों के अनुसार, इस बहस में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, और संभवतः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हस्तक्षेप कर सकते हैं।
लोकसभा में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और निशिकांत दूबे भी इस विषय पर अपने विचार रखेंगे। यह बहस पूरे 16 घंटे चलेगी, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के सभी रणनीतिक, सैन्य और कूटनीतिक पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।
राज्यसभा में 29 जुलाई को होगी चर्चा
इस मुद्दे पर राज्यसभा में चर्चा 29 जुलाई, मंगलवार को होगी। यहां भी रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री प्रमुख रूप से भाग लेंगे, और प्रधानमंत्री की भागीदारी की संभावना है। दोनों सदनों की यह बहस भारत की सैन्य तैयारियों और आतंकवाद के खिलाफ उठाए जा रहे ठोस कदमों को उजागर करेगी।
किरेन रिजिजू का बयान
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई बीएसी बैठक में यह तय किया गया कि ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर सोमवार को विशेष चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि सरकार इस संवेदनशील मुद्दे पर पूरी गंभीरता से चर्चा कराने को तैयार है।
राष्ट्रीय सुरक्षा पर केंद्रित चर्चा
यह बहस भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति को मज़बूत करने और आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट रणनीति को रेखांकित करने का प्रयास है। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम हमले के जवाब में किया गया एक सर्जिकल मिशन था, जिसने आतंकवाद के खिलाफ भारत की कड़ी प्रतिबद्धता को दर्शाया।