Site icon News Today Chhattisgarh

break In Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा पर अचानक लगा “ब्रेक”, कांग्रेस ने आज PFI के समर्थन में खोला मोर्चा , राहुल पहुंचे इस जगह ,बीजेपी नेता ने PFI से जोड़कर लगाया ये बड़ा आरोप,पढ़े ट्वीट…

थ्रिसूर : राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा थ्रिसूर पहुँचने से पहले रास्ता भटक गई है | आज वो पूर्व निर्धारित कार्यक्रम मे बढ़ने के बजाए PFI प्रभावित इलाको का दौरा कर रही है | इसकी शुरुआत से ही एक के बाद एक नए विवाद भी सामने आ रहे है | केरल में ये यात्रा 15 दिन से अपने तय मार्ग पर चल रही थी | लेकिन आज उसने एक दिन का ब्रेक लगाकर नई दिशा की ओर अपने कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है |

इसके साथ ही उस पर दंगाइयों और देश विभाजन में जुटे संघठनों के साथ गठजोड़ का आरोप लग रहा है | पीएफआई को लेकर कांग्रेस की चिंता पर बीजेपी को हमला करने का मौका मिल गया है | केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए और ईडी ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI के खिलाफ सबसे बड़ी छापेमारी को अंजाम दिया था |

इस छापेमारी के बाद आज केरल और तमिलनाडु समेत कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले हैं. इस बीच कांग्रेस ने बताया है कि आज भारत जोड़ो यात्रा को आराम दिया गया है और कल थ्रिसूर से यात्रा शुरू होगी | 

कांग्रेस की तरफ से इसका कारण भी बताया गया है | कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा है कि, आज हम आराम करके भारत को नफरत और लोकतंत्र खत्म होने से बचाने के अपने संकल्प को और मजबूत कर रहे हैं. हम कल वापस आएंगे और अपनी लड़ाई जारी रखने के लिए थ्रिशूर जाएंगे. यानी कांग्रेस ने साफ किया है कि 15 दिन की यात्रा के बाद वो एक दिन का ब्रेक ले रहे हैं |

इसे लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की तरफ से कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया गया है. मिश्रा ने कहा है कि पीएफआई के बंद के चलते कांग्रेस ने अपनी यात्रा पर रोक लगाई है | अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, PFI और इस्लामिक जिहादी संगठनों ने आज हड़ताल का आह्वान किया और कांग्रेस ने आज अपनी पद यात्रा रोक दी. इससे घटिया और शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता |

 बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के ट्वीट पर अभी कांग्रेस की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है | हालांकि कांग्रेस और खुद राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा को सफल बता रहे हैं | थ्रिसूर रवाना होने इस पूर्व राहुल ने कहा कि उनकी यात्रा आगे बढ़ने के साथ ही सफल होगी और देश में फैली नफरत को खत्म किया जाएगा | 

ये भी पढ़े :छत्तीसगढ़ में आरटीआई कार्यकर्ताओ की लगी लॉटरी 

ये भी पढ़े :रायपुर के गुरुचरण सिंह होरा की हरकतों पर कसेगी लगाम ?

Exit mobile version