रायपुर | राजधानी रायपुर के रिंग रोड स्थित पीडब्लूडी ओवर ब्रिज के नीचे बहने वाले नाले से देर शाम नर कंकाल मिला है।पुलिस मौके पर पहुँच। कर मामले की जांच कर रही है। सिविल लाइन थाना प्रभारी के मुताबिक नरकंकाल लगभग हफ्ते भर पुरानी लग रही है। साथ ही नर कंकाल पूरी तरह गल चुकी है।
पुलिस ने बताया कि राजधानी रायपुर के विभिन्न थानों में दर्ज गम इंसान रिकॉर्ड की जांच की जा रही है, हत्या की भी आशंका जताई जा रही है। अभी कुछ भी पुख्ता कहना उचित नही होगा, पुलिस मौके पर पहुँच स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटी है। लाश को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा, साथ ही आला अधिकारी भी जांच में जुट गए है व इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है