मोहल्ले के युवती के साथ था प्रेम प्रसंग,आधी रात मिलने पंहुचा था युवक फिर मोहल्ले के लड़को ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

0
9

रायपुर/भिलाई। प्रकाश हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा करते हुए एएसपी संजय ध्रुव और दुर्ग सीएसपी डॉक्टर जितेंद्र यादव ने बताया कि शिवपारा दुर्ग निवासी प्रकाश उर्फ समोसा ठाकुर 20 वर्ष की लाश टप्पा तालाब दुर्ग में संदिग्ध हालत में मिली थी। जांच में पता चला कि प्रकाश की हत्या कर लाश को तालाब में फेंकने का संदेह हुआ है। पुलिस ने हत्या के बारे में जानकारी एकत्रित किया, जिसमें पता चला कि मठपारा चंडी मंदिर निवासी बलदाऊ उर्फ हर्ष सारथी 19 वर्ष, लल्लन सारथी 19 बर्ष, मीर सारथी 20 वर्ष और समोसा आपस में दोस्त हैं।

उसके बाद पुलिस को पता चला कि प्रकाश का मोहल्ले की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना की रात को ही समोसा युवती से मिलने पहुंचा था, लेकिन मोहल्ले के युवकों को देख मृतक वहां से फ़रार हो गया। इसी बात की बलदाऊ उर्फ हर्ष सारथी, लल्लन, मीर को जानकारी हुई। तीनों ने मिलकर प्रकाश को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया। रात 2 बजे तीनों मृतक के पास हनुमान मंदिर पहुंचे। बलदाऊ ने प्रकाश को शौच जाने की बात कहकर टप्पा तालाब लेकर गया। तालाब पहुंचने पर बलदाऊ ने पहले प्रकाश को धक्का देकर गिरा दिया। मीर ने मृतक को मुंह दबाकर रखा हुआ था। तभी बलदाऊ मृतक के गले के चेन को खींचकर गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद उसे तालाब में फेंककर आ गए और सुबह उसकी लाश तालाब में पड़ी मिली।