रायपुर में दुकानों के खुलने और बंद होने की टाइमिंग में हो सकता है बड़ा बदलाव! कलेक्ट्रेट परिसर में चल रही मीटिंग, जल्द आ सकता है फैसला

0
5

रायपुर। रायपुर में कड़ी पाबंदियां या लॉकडाउन लगाने की आशंका प्रबल होती जा रही है. जिले में बढ़ते कोरोना केसेस को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद कोई बड़ा फैसला आ सकता है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना जमकर उत्पात मचा रहा है. प्रदेश में लगातार संक्रमितों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. वहीं राजधानी रायपुर का भी बुरा हाल है। यहां संक्रमितों का आंकड़ा फुल स्पीड से बढ़ता जा रहा है. जिसे लेकर जिला प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई है.

रायपुर में सप्ताह भर के भीतर 6.82 की पाजिटिविटी दर से संक्रमण बढ़ गया है। इसे देखते हुए आज कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर चैंबर, कैट समेत सभी व्यापारी संगठनों की बैठक ले रहे हैं। जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि पहले की तरह ही दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया जा सकता हैं।