रायपुर वेब डेस्क / रायपुर के उरला इलाके के एक किराना कारोबारी से 93 हजार की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। इस कारोबारी को लकी ड्रा में 7 लाख 80 हजार की कार इनाम में देने का झांसा दिया गया था। ठगों ने उससे रजिस्ट्रशन फीस से लेकर बीमा और अन्य चीज़ के लिए अलग अलग क़िस्त में 93 हजार अपने खाते में जमा करा लिया। इसके बावजूद भी ठग पीड़ित को जल्द कार उपलब्ध कराने का झांसा देकर रुपयों की मांग कर रहे थे | कारोबारी को लम्बी चपत लगने के बाद अहसास हुआ की उसके साथ ठगी की रही है | आखिरकार उसने मामले की थाने में शिकायत की। पुलिस ने जाँच के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज़ कर लिया है।

पुलिस ने बताया की उरला निवासी आनंद तिवारी ने स्नैपडील से पैन फ्राई मगाया था। उनका पार्सल आ भी गया। कुछ दिनों बाद उन्हें कॉल आया और बताया की उन्होंने ऑनलाइन पैन फ्राई मगाया था। इसमें उनका नंबर लकी ड्रा में निकला है। उन्हें ईनाम में कार फंसी है। वे कार या 7 लाख 80 हजार नगद ले सकते है। लालच में आ कर पीड़ित शख्स ने ठगों की बात मान ली | जाल में मछली फ़साने के बाद ठगों ने लगातार इस शख्स से कार रजिस्ट्रेशन फीस के अलावा अन्य औपचारिकता पूर्ण करने के लिए 90 हज़ार का चूना लगा दिया | छत्तीसगढ़ में इस तरह की घटनाये आम हो गई है | पुलिस, बैंक और चेन नेटवर्क वाली कई संस्थाएं ग्राहकों को ठगी से बचाने के लिए प्रचार – प्रसार भी करते है | बावजूद इसके ग्राहकों का ठगी का शिकार होना जारी है |