BAS Jobs 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. भारतीय एविएशन सर्विसेज (BAS) ने हवाई अड्डों के लिए ग्राहक सेवा एजेंट (CSA) और लोडर/हाउसकीपिंग के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी 31 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
अभ्यर्थी नीचे बताए गए तरीके के जरिए इस अभियान के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं.नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 3508 पद भरे जाएंगे. इनमें ग्राहक सेवा एजेंट (CSA) और लोडर/हाउसकीपिंग के पद शामिल हैं.
BAS Jobs 2024: जरूरी शैक्षिक योग्यताइस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से इंटरमीडिएट (10+2) पास होना चाहिए.
BAS Jobs 2024: उम्र सीमाआवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष की आयु छूट दी गई है.
BAS Jobs 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्कग्राहक सेवा एजेंट (CSA) के पदों के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 380 रुपये (GST सहित) जमा करना होगा. वहीं, लोडर/हाउसकीपिंग के रिक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 340 रुपये (GST सहित) का शुल्क देना होगा.
BAS Jobs 2024: ऐसे होगा चयनयोग्य उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. यह एक बेहतरीन अवसर है उन युवाओं के लिए जो एयरपोर्ट में करियर बनाना चाहते हैं
BAS Jobs 2024: कैसे करें आवेदनआवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले BAS की आधिकारिक वेबसाइट bhartiyaaviation.in पर जाना होगा. वहां, उन्हें आवेदन के लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद, “रजिस्ट्रेशन” लिंक पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकरण पूरा करें.
पंजीकरण के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करते हुए अन्य आवश्यक विवरण भरें और फॉर्म को पूरा करें. अंत में, निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें. फॉर्म का प्रिंट आउट लेना न भूलें, जिससे भविष्य में आप इसका उपयोग कर सकें.