छत्तीसगढ़: तमिनाडू में बंधक बने 8 बंधुआ मजदूरों की हुई सकुशल घर वापसी,परिजनों में खुशी का माहौल

0
18

बस्तर, बस्तर जिले के श्रमिक मजदूरों को बोर उत्खनन करने वाली गाड़ी समेत कुछ फैक्ट्रियों में काम करते थे इन 8 बंधुआ मजदूरों को तमिलनाडु से छुड़वाकर वापस बस्तर लाया गया है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार सभी मजदूरों को बंधक बनाकर काम करवा रहा था। मजदूरों के परिजनों ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी थी। जानकारी मिलते ही कलेक्टर रजत बंसल ने श्रम विभाग को सभी मजदूरों को सुरक्षित लाने के निर्देश दिए। श्रम विभाग की 4 सदस्यीय टीम ने सभी को वापस लाया है। जिन्हें अपने-अपने घर भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, ये सभी मजदूर जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। जो तमिलनाडु में बोर उत्खनन करने वाली गाड़ी समेत कुछ फैक्ट्रियों में काम करते थे। आंजर गांव के रहने वाले मंगीराम समेत अन्य 6 ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले कलेक्टर से मुलाकात कर सभी मजदूरों को वापस लाने की अपील की थी। कलेक्टर के निर्देश के बाद श्रम निरीक्षक नमिता जॉन, राजस्व निरीक्षक पवन नेताम, सहायक उप निरीक्षक सरजू राम ध्रुव और सेक्टर सुपरवाइजर चंपा नेताम की 4 सदस्यीय टीम बनाई गई थी।