छत्तीसगढ़ में नए DGP की नियुक्ति को लेकर खींचतान, कौन बनेगा मुखिया? जल्द फैसले के आसार

0
44

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नए DGP की तलाश जोर शोर से जारी है। वरिष्ठ आईपीएस राजेश मिश्रा के बाद स्वागत दास का नाम खूब सुर्खिया बटोर रहा है। पुलिस और प्रशासनिक महकमे में भी एक अदद DGP का इन्तजार किया जा है। बताया जाता है कि कांग्रेस सरकार में अंजाम दिए गए घोटालों की जाँच और आरोपियों को उनके असल ठिकाने में भेजे जाने के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारीयों का दमखम परखा जा रहा है। इस बीच लोक सभा चुनाव सिर पर होने के चलते साफ सुथरी छवि के अफसरों की तलाश जोर शोर से जारी है। 1990 बैच के आईपीएस राजेश मिश्रा का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है। लेकिन इस कड़ी में 1987 बैच के अधिकारी स्वागत दास का नाम भी जुड़ गया है।

श्री दास दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय गृह मंत्रालय में लम्बे समय तक पदस्थ रहे है। उनका छत्तीसगढ़ से कोई नाता नहीं रहा है। हालांकि उनका मूल कैडर छत्तीसगढ़ प्रदेश रहा है। उधर राजेश मिश्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों में SP और रेंज IG की कमान संभाल चुके है। उन्होंने BSF में भी अपनी सेवाएं दी है। छत्तीसगढ़ में आपराधिक और नौकरशाही के गिरोहबाजों को वे बखूवी जानते पहचाते है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि 21 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रायपुर दौरा प्रस्तावित है। संभवतः इसी दिन DGP की नियुक्ति हो जाएगी। बहरहाल कौन बनेगा DGP? इस ओर सबकी निगाहे लगी हुई है।