Site icon News Today Chhattisgarh

Chhattisgrah Nan Scam : सुप्रीम कोर्ट में आज महा मुकाबला,नान घोटाले को लेकर टीम भूपेश बघेल और ईडी के बीच जोर आजमाईश , टुटेजा-शुक्ला को जेल या बेल ,किस पर लगेगी मुहर , प्रदर्शन पर आम जनता की नजर

दिल्ली /रायपुर :सुप्रीम कोर्ट में आज छत्तीसगढ़ के 36 हजार करोड़ के नान घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ शासन की लीगल टीम और ईडी के बीच महा मुकाबला कुछ देर बाद शुरू होगा |

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी अफसर अनिल टुटेजा और डॉ आलोक शुक्ला की अग्रिम जमानत रद्द करने और नान घोटाले की सीबीआई जाँच की मांग को लेकर ईडी अदालत में दाखिल होगी | वही छत्तीसगढ़ सरकार की लीगल टीम भी अपने दावे और आपत्तियों को लेकर ईडी से दो -दो हाथ करने के मूल मंत्र के साथ कमर कसी  नजर आ रही है |

बताया जाता है कि नान घोटाले के मुख्य आरोपी टुटेजा-शुक्ला की ओर से भी अपने बचाव के लिए पृथक से वकीलों की फौज तैनात की गई है | राज्य में इस घोटाले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोला था |

लेकिन ईडी ने दस्तावेजी प्रमाण कोर्ट में पेश कर मुख्यमंत्री बघेल पर नान घोटाले के आरोपियो को बचाने और गवाहों को डरा धमका कर प्रभावित करने का आरोप लगाया है | अदालत में ईडी की दलीलों के साथ -साथ छत्तीसगढ़ शासन के तर्कों पर लोगों की निगाहे लगी हुई है | सूत्रों के मुताबिक ईडी एक बंद लिफाफा रिपोर्ट भी आज अदालत को सौंप सकती है |

Exit mobile version