रिपोर्टर – कविता घोष
रायपुर / दुनियाभर में कोरोना वायरस के प्रकोप और ऑयल के दाम गिरने भले ही लोगों को खामियाजा उठाना पड़ रहा हो लेकिन इसने सोने की चमक और बढ़ा दी है | बाजार में अचानक सोने की मांग बढ़ गई है | इस मांग की वजह से प्रति दस ग्राम सोने की कीमत सात सौ रुपए बढ़ कर रिकॉर्ड 44 हजार रुपए पर पहुंच गई है | हफ्तेभर के भीतर सोना तीन हजार रुपए महंगा हो चुका है | इस पीली बहुमूल्य धातु की कीमत में इतनी ज्यादा उछाल से ग्राहक और दुकानदार भी हैरान है | अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में सोना 50 हज़ार के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचेगा |
शादी ब्याह कराने वाले पंडितों की मानें तो इस माह शादी के कुछ ही मुहूर्त है | इसके चलते सोने की मांग बढ़ी है | चंद दिनों में होलाष्टक लग जाएगा, फिर होली के बाद चैत्र में शादियों के मुहूर्त है | रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ को बताया कि सोने और चांदी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है,रुपया डॉलर के मुकाबले बढ़ा है,क्रूड ऑयल की की कीमत घटी है | इसका असर सोने की कीमतों पर पड़ा है |
शनिवार को सोने के दाम दोपहर बाद बढ़ोत्तरी दर्ज हुई | देर रात तक इसने 44 हजार रुपए का आंकड़ा छू लिया, यह रिकॉर्ड कीमत है | पिछले वर्ष धनतेरस – दीवाली पर सोने की कीमत 39 हजार रुपए प्रति दस ग्राम थी | महज साढ़े चार माह में इसकी कीमत 5 हजार रुपए तक बढ़ चुकी है |
हालाँकि चांदी की कीमत भी 49,500 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंची है | कारोबारियों ने बताया कि पिछले सोमवार को चांदी 46 हजार रुपए किलो तक बिकी थी | लेकिन महज छह दिनों में यह साढ़े तीन हजार रुपए महंगी हो चुकी है |