दिल्ली / भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू होने से पहले ही नए केस में गिरावट दर्ज की जा रही है | बीते दिन भी भारत में अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और ब्राजील से कम केस आए हैं | देश में छह महीने बाद सबसे कम कोरोना केस आए हैं और लगातार दूसरे दिन 17 हजार से कम मामले आए | पिछले 24 घंटे में 16,375 नए संक्रमित मरीज आए हैं, 201 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए | अच्छी बात ये है कि बीते दिन 29,091 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं |
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ तीन लाख 56 हजार हो गए हैं | इनमें से अब तक एक लाख 49 हजार 850 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है | कुल एक्टिव केस घटकर 2 लाख 31 हजार पर आ गए | अब तक कुल 99 लाख 75 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं |