उदयपुर: उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में आज होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक काफी हंगामेदार होने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस बात से असंतुष्ट हैं कि चिंतन शिविर के दौरान पिछले दो दिनों में इस बात का स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया कि 2024 में बीजेपी के सामने कौन चेहरा होगा.
मिली जानकारी के मुताबिक ये सवाल गांधी परिवार के सामने केवल प्रमोद कृषणम ने नहीं, बल्कि पृथ्वीराज चौहान और दूसरे दो-तीन अन्य नेताओं ने भी उठाया मगर इसका कोई जवाब नहीं आया. इशारा साफ था कि या तो राहुल गांधी या प्रियंका गांधी पूरणकालिक अध्यक्ष बनें या फिर किसी गैर गांधी को अध्यक्ष बनाकर ये साफ किया जाए कि 2024 में बीजेपी के सामने चेहरा कौन होगा.
गांधी परिवार नहीं चाहता पार्टी की कमान किसी और हाथ में
सूत्रों का कहना है कि इस बात का कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिलना ये संकेत देता है कि गांधी परिवार अभी भी पार्टी का नेतृत्व किसी और को नहीं सौंपना चाहता. सूत्रों के मुताबिक़ आज होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान भी कुछ नेता ये सवाल एक बार फिर से उठा सकते हैं. गौरतलब है कि कार्यसमिति में गुलाम नबी आज़ाद और आनंद शर्मा जैसे G23 गुट के नेता भी शामिल हैं.