CG Weather Report Today: इन जिलों में लगातार 3 दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना.. पूरे प्रदेश में एक्टिव हुआ मानसून, छाये हैं घने बादल

0
51

रायपुर: छत्‍तीसगढ़ में मानसून अब सक्रिय हो गया है। बुधवार दोपहर बाद मौसम ने करवट ली। रायपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, वहीं दुर्ग के कई इलाकों में भी बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक 30 जून तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी।

26 जून से पूरे राज्‍य में यह एक्टिविटी तेज हो गई। इसके साथ ही आज प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। बता दें कि प्रदेश में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है। प्रदेश के कई हिस्‍सों में मंगलार को बारिश हुई। रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में कहीं-कहीं बारिश हुई।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश सुबह से दोपहर तक हुई। इसके साथ ही अगले 3 दिनों तक अधिकांश स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।

मंगलवार को शहरों का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मंगलवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान राजनांदगांव में 39.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 21.8 डिग्री रहा। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश नहीं होने के कारण तापमान सामान्य से ज्यादा रहा।

रायपुर में दिन का पारा सामान्य से 4.3 डिग्री ज्यादा 37.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। बिलासपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक 36 डिग्री रहा। इसी तरह अंबिकापुर में तापमान 34.8 डिग्री, दुर्ग में 37.4 डिग्री, जगदलपुर में 33.9 डिग्री, रहा।