Site icon News Today Chhattisgarh

नासिक के गावों में पानी के लिए त्राहिमाम- त्राहिमाम, गहरे कुएं में उतर कर पानी भर रहीं महिलाएं, जान जोखिम में डालना मजबूरी, देखे वीडियो

नासिक : महाराष्ट्र का नासिक जिला भीषण गर्मी के साथ-साथ पानी की भारी कमी से भी जूझ रहा है. नासिक के अलग-अलग इलाकों में जल संकट गहराता जा रहा है. लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. कई इलाकों में कुएं भी सूख गए है. ऐसा ही कुछ नजारा नासिक के चोलमुख गांव में दिखाई दिया जहां पानी की कमी की वजह से सूखे हुए कुएं पर भी महिलाओं की भीड़ दिखाई दी. कुएं के सूख जाने पर सिर्फ उसकी तलहटी में कुछ पानी बचा था उसे लाने के लिए महिला कुएं के अंदर ही उतर गई.

देखें वीडियो:

चोलमुख गांव में पानी की कमी का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पानी के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर महिलाएं कुएं के अंदर तक उतरने को मजबूर है. ताकि उस पानी से अपनी प्यास बुझाई जा सके.

Exit mobile version