दिल्ली / देश में कोरोना वायरस की रफ्तार पर ब्रेक लगती नजर आ रही है | पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के सिर्फ 10,064 नए मामले सामने आए हैं | वहीं 137 लोगों को कोरोना के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है |
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,05,81,837 पर पहुंच गई है | इसमें 2,00,528 का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है | अभी तक 1,02,28,753 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं | कोरोना से देश में अब तक 1,52,556 लोगों की मौत हुई है | आईसीएमआर ने बताया कि देश में 18 जनवरी तक 18,78,02,827 कोरोना सैंपल की जांच की गई | इसमें से 7,09,791 सैंपल की जांच कल की गई |