Site icon News Today Chhattisgarh

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज हुई गिरावट, पिछले 24 घंटे में सामने आए 45,674 नए संक्रमित, कोरोना मामलों की संख्या 85 लाख पार  

दिल्ली / भारत में कोविड-19 के 45,674 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 85,07,754 हो गए | इनमें से 78 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 92.41 प्रतिशत हो गई है | केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आकंड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 459 और लोगों की मौत हो गई | देश में संक्रमण के कारण अब तक 1,26,121 लोगों की मौत हो चुकी है |

मंत्रालय ने बताया कि अब तक 78, 68, 968 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 92.49 प्रतिशत हो गई है | देश में कोविड-19 से मृत्यु दर कम होकर 1.48 प्रतिशत रह गई है | देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या लगातार नौवें दिन छह लाख से नीचे बनी हुई है | आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 5,12, 665  लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 6.11 प्रतिशत है |

Exit mobile version