दाढ़ी वाला रफ-टफ लुक पुरुषों के बीच काफी ट्रेंड में हैं. एक टाइम पर क्लीन शेव चॉकलेटी बॉय लुक काफी पसंद किया जाता था, लेकिन अब ज्यादातर पुरुष घनी दाढ़ी रख रहे हैं और लोग इसे अलग-अलग तरह से सेट करवाते हैं ताकि वह अपने लुक को इनहैंस कर सकें, लेकिन दाढ़ी के रख-रखाव के साथ इसकी सफाई भी बेहद जरूरी है. आपके लुक में चार चांद लगाने वाली घनी दाढ़ी बैक्टीरिया का घर बन चुकी होती है, जिसके बारे में ज्यादातर पुरुष ध्यान नहीं देते हैं, इस तरह से आप जाने-अनजाने बीमारियों को दावत दे रहे हैं. आप भी अगर उन लोगों में से हैं जो हैवी दाढ़ी लुक रखना पसंद करते हैं तो जान लें कि कैसे बैक्टीरिया आपको बीमार बना सकते हैं और किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए.
बाहर जाना, धूल-घूप में रहना, पॉल्युशन जैसी बहुत सारी वजह होती हैं, जिससे त्वचा पर गंदगी जमा हो जाती है, जिससे बैक्टीरिया भी पनपने लगते हैं, इसलिए दिन में दो से तीन बार फेस वॉश करने की सलाह दी जाती है, लेकिन इसके बावजूद भी आपकी दाढ़ी बैक्टीरिया का अड्डा बन सकती है और आपको बीमार बना सकती है. जान लेते हैं कि क्या कहता है शोध और आप इन बैक्टीरिया से कैसे बच सकते हैं.
न्यूयॉर्क के वील कॉर्नेल मेडिसिन स्कूल की प्रोफेसर डॉ. शैरी लिपनर का कहना है कि त्वचा पर बैक्टीरिया होना सामान्य है और दाढ़ी में भी बैक्टीरिया पनपन जाते हैं, लेकिन इसपर ध्यान न दिया जाए तो चिंता बढ़ सकती है, क्योंकि संक्रमण होने की संभावना बढ़ सकती है. लास्ट ईयर हुई एक स्टडी के दौरान 18 साल की उम्र से लेकर 76 साल तक के पुरुषों की दाढ़ी के सैंपल लिए गए थे. इसमें पाया गया कि कुछ पुरुषों की दाढ़ी में इतने बैक्टीरिया हो सकते हैं, जितने एक टॉयलेट सीट पर होते हैं.
इस बारे में जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर किम्बर्ली डेविस का कहना है कि अस्पताल में काम करने वाले लोगों की दाढ़ी में बैक्टीरिया होने की संभावना और भी ज्यादा होती है. स्टडी में पता चला की मास्क पहनने के बावजूद भी स्वास्थकर्मियों की दाढ़ी में बैक्टीरिया ज्यादा होते हैं, इसलिए खासतौर पर इस बात का ध्यान रखें की मास्क को बार-बार हाथों से न छुएं. स्विट्जरलैंड के प्रोफेसर एंड्रियास गजगिट की स्टडी के मुताबिक, इंसान की दाढ़ी में डॉग के फर से भी ज्यादा बैक्टीरिया हो सकते हैं. दरअसल दाढ़ी-मूछों के बाल काफी मोटे होने के साथ ही कर्ल भी होते हैं और इस वजह से बैक्टीरिया आसानी से पनप जाते हैं.
अगर आप घनी दाढ़ी-मूंछ रखते हैं तो साफ-सफाई का खास ध्यान रखें. गर्मी में बैक्टीरिया की संभावना और भी ज्यादा बढ़ जाती है, इसलिए पसीना आने के बाद इसे तुरंत सुखाएं. ऑयली-मसालेदार चीजें खाते हैं या फिर एक्सरसाइज की है तो इसके बाद अपनी शेव को साफ करना बहुत जरूरी है. इसके लिए फेस क्लींजर का इस्तेमाल करें. वहीं अगर चेहरे पर कहीं कट लग गया हो या फिर पिंपल का घाव है तो इसे नजरअंदाज न करें. अपनी दाढ़ी और मूछों को बार-बार छूने से बचें.