फिर लुटेरी दुल्हन का गिरोह हुआ सक्रिय, कई दूल्हों को बनाया पागल, 7 दिन में दिखा देती थी अपनी असली रंग, शिकायत मिली तो पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
61

नोएडा: शादी के लिए जल्दबाजी की तो आपके साथ वो हो जाएगा जो आपने कभी नहीं सोचा होगा. लोगों को ऐसी दुल्हन मिल रही हैं जो पहले सात फेरे लेती हैं, फिर 7 दिन के भीतर सब कुछ लूटकर फरार हो जाती है. शादी के नाम पर ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन का गिरोह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। नोएडा पुलिस ने पहले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, फिर लुटेरी दुल्हन को।

नोएडा पुलिस ने बताया कि लुटेरी दुल्हन गैंग की टोली का मास्टरमाइंड प्रदीप है. इसके अलावा गैंग में लुटेरी दुल्हन अनम, आमिर, संतोष, मालती है. ये गैंग ऐसे लोगों की तलाश करती थी जिसकी शादी किसी कारणवश हुई नहीं है। संतोष बिचौलिया बनकर लड़का और उसके घरवालों का फंसाता था और मालती दुल्हन की मां का रोल निभाती थी. जबकि अन्य लड़की के परिवार के सदस्यों का रोल निभाने में थे. ये धंधा वर्ष 2015 से लगातार नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़ और बुलंदशहर में कर रहे थे.

सेंट्रल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि संतोष बिचौलिया जो इनका ही आदमी होता था, उसके माध्यम से यह गैंग के लोग परिवार बन कर मिलते थे और शादी कराते थे. शादी करने के बाद सातवें दिन विदाई की रस्म होती थी. बहू अपने मायके जाती थी तो नकदी जेवरात समेत गायब हो जाती थी. गैंग एक ही महिला की कई शादी कराती थी.

इस गैंग का पर्दाफाश तब हुआ जब एक लड़की को अपने गैंग में शामिल होने का झांसा देकर एक परिवार की दुल्हन बनाने का दबाव बना रहे थे. इसकी शिकायत लड़की ने पुलिस से कर दी. उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज काट जांच की और गैंग के पांचों लोगों को बारी-बारी से गिरफ्तार कर लिया गया।