Friday, September 20, 2024
HomeChhatttisgarhफिर हवाला की रकम आई सामने , छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के बीच...

फिर हवाला की रकम आई सामने , छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के बीच रोजाना करोड़ों का हवाला , चेकिंग के दौरान कार से 1 करोड़ 12 लाख 99 हजार बरामद , ओडिशा के दो युवक गिरफ्तार , पुलिस ने इनकम टेक्स को दी जानकारी 

रिपोर्टर – अरविंद यादव 

महासमुंद / छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के बीच करोड़ों के हवाला कारोबार में फिर जोर पकड़ लिया है | जानकारी के मुताबिक सराफा , कोयला , लोहा , अनाज , गांजा , शराब और छत्तीसगढ़ में निर्मित विभिन्न औद्योगिक वस्तुओं के निर्माण और आपूर्ति को लेकर बैंकों के बजाये नगद लेनदेन पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है | पूर्व में भी करोड़ों की हवाला की रकम छत्तीसगढ़ पुलिस पकड़ चुकी है | लेकिन लॉकडाउन खुलते ही एक बार फिर हवाला के कारोबार ने भी जोर पकड़ लिया है | मामला महासमुंद जिले का है | 

पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से करोड़ों की रकम बरामद की है | ओडिशा निवासी दो युवक इस नगद रकम के साथ पुलिस के कब्जे में है | बताया जाता है कि महासमुंद जिले के सिंघोरा बार्डर में चेकिंग जारी थी | इस दौरान बरगढ़ की तरफ से OR17 K/5205  सफेद कलर की कार रायपुर की ओर जा रही थी | इसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे | जब पुलिस ने इस कार की तलाशी ली तो उसमे  1 करोड़ 12 लाख 99 हजार 200 रुपए अलग-अलग गड्डियों में बंधे मिले | कार में ड्राइवर के अलावा एक कारोबारी प्रतीक छाबड़िया भी मौजूद था। इतनी बड़ी रकम को लेकर पुलिस ने जब दोनों युवकों से पूछताछ की तो वे गोलमोल जवाब देने लगे | शक होने के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है | जानकारी दी गयी है कि ये रकम उड़ीसा से ले जाकर रायपुर में खपाया जाना था। उधर महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य में कोई अवैध रुप से दाखिल न हो सके , इसके लिए उड़ीसा बॉर्डर को सील कर दिया गया है | इस दौरान पुलिस द्वारा सघन चेकिंग भी की जा रही है | उन्होंने बताया कि रकम को जब्त कर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दे दी गई  है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img