फिर शर्मसार हुआ कोटा , जेके लोन अस्पताल में 24 घंटे में 9 बच्चों की थमी सांसें , प्रशासन में मचा हड़कंप ,  जांच के आदेश , पिछले साल भी हुई थी 100 बच्चों की मौत 

0
22

जयपुर / राजस्थान के कोटा शहर के जेके लोन सरकारी अस्पताल में कुछ ही घंटे के अंतराल पर 9 नवजात बच्चों की मौत होने की खबर सामने आई है। इनमें 5 शिशुओं की मौत बुधवार को हुई। 4 बच्चों ने गुरुवार को दम तोड़ा। जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने अस्पताल प्रशासन ने कारणों की रिपोर्ट मांगी है। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच कमेटी बनाई है। गुरुवार को बच्चों की मौत के मामले में सतर्कता दिखाते हुए तत्परता दिखाते हुए संभागीय आयुक्त केसी मीणा और जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ ने कोटा में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना, जिला चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र तंवर, जेके लोन अस्पताल अधीक्षक डॉ. एससी दुलारा ने अस्पताल का दौरा किया। इसके बाद संभागीय आयुक्त व कलेक्टर ने अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली। 

अस्पताल अधीक्षक डॉ. एससी दुलारा ने बताया कि इनमें 3 शिशु ब्रोनडेड थे। 3 बच्चों के जन्मजात बीमारी थी। एक के सिर नहीं था, एक के सिर में पानी भरा था। जबकि बूंदी से रेफर होकर आए 2 शिशुओं के सेप्टिक शॉक (इंफेक्शन) था। वहीं एक शिशु के शुगर की कमी थी। डॉ दुलारा ने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है।परिजनों का आरोपपरिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में उनके नवजात की ठीक से देखभाल नहीं हुई। स्टाफ और चिकित्सक लापरवाही बरतते रहे। कई बार बुलाने पर चिकित्सक आते हैं। स्टाफ और चिकित्सक उन्हें डांट कर हमेशा भगा देते हैं। 

पिछले साल हुई थी 100 बच्चों की मौत

जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में जेके लोन अस्पताल चर्चा में आया था, जब यहां पर 100 बच्चों की मौत हो गई थी। बच्चों की मौत के बाद गहलोत सरकार की खूब किरकिरी हुई थी। सरकार की तरफ से दावा किया गया था कि भविष्य में नवजातों के लिए सिस्टम को दुरुस्त किया जाएगा। सरकार कह रही है कि वो गंभीर है लेकिन उसकी गंभीरता जमीन पर नहीं दिख रही। इसी बात को आधार बनाकर अब बीजेपी, गहलोत सरकार पर हमलावर है। विपक्ष के हमले के बीच गहलोत सरकार को इस सवाल का जवाब भी देना होगा कि आखिरी एक ही अस्पताल हर साल नवजात बच्चों की मौत की वजह से सुर्खियों में क्यों आता है?  

ये भी पढ़े : देश में कोरोना के दैनिक मामलों में आई गिरावट, पिछले 24 घंटे में सामने आए 29398 नए मरीज, अबतक 98 लाख लोग संक्रमित