फिर ऑनर किलिंग, प्रेम विवाह के चलते परिजनों ने बेटी को गला घोटकर उतारा मौत के घाट, माता-पिता समेत छह गिरफ्तार

0
17

दिल्ली वेब डेस्क / माता – पिता और अन्य परिजनों की मर्जी के खिलाफ शादी करने वाली एक युवती को इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। परिवार के सदस्यों ने उसकी गला घोटकर हत्या कर दी | यही नहीं उसके शव को अलीगढ़ की नहर में फेंक दिया। 22 दिन की तफ्तीश के बाद पुलिस ने युवती के माता-पिता समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। घटना न्यू अशोक नगर इलाके की है | 

आरोपियों ने खुलासा किया है कि उनकी मर्जी के बगैर शीतल चौधरी ने पड़ोस में रहने वाले अंकित भाटी से शादी कर ली थी। काफी समझाने के बावजूद वह शादी तोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई तो उन्हें उसकी जान लेनी पड़ी । आरोपियों के मुताबिक परिवार के सभी सदस्यों ने उसका गला घोटा था । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में शीतल की मां सुमन, पिता रविंद्र, ताऊ संजय, फूफा ओमप्रकाश, फूफा का बेटा प्रवेश, रविंद्र का दामाद अंकित शामिल हैं। 

बताया जाता है कि शीतल अपने परिजनों के साथ न्यू अशोक नगर इलाके में रहती थी। वह पड़ोस में रहने वाले युवक अंकित भाटी से प्रेम करती थी। पिछले वर्ष अक्तूबर माह में दोनों ने परिजनों की अनुमति के बिना प्रेम विवाह कर लिया। 17 फरवरी को अंकित न्यू अशोक नगर थाने में उसके पति ने शीतल की गुमशुदगी की शिकायत की थी | उसने बताया था कि उसकी 30 जनवरी के बाद से शीतल से मुलाकात नहीं हुई है और न ही कोई बात हुई है। हालाँकि पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी । 

जांच के दौरान पुलिस जब शीतल के घर पहुंची तब उसे पता चला कि वह फूफा के घर चली गई है। लेकिन वहां जाने पर शीतल नहीं मिली। शीतल के बारे में गलत जानकारी देने पर पुलिस को उसके परिजनों पर शक हुआ | पुलिस ने उनके फोन को सर्विलांस पर लगाया। इसके बाद परिवार के सदस्यों से अलग अलग पूछताछ की गई। साक्ष्यो को उपलब्ध कराने के बाद परिवार के कुछ सदस्यों ने अपराध कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि 30 जनवरी को शीतल की हत्या करने के बाद दो कारों से अलीगढ़ पहुंचे जहां शव को जावा नहर में फेंक दिया था।  हत्या का खुलासा होने के बाद दिल्ली पुलिस ने अलीगढ़ पुलिस से संपर्क किया। अलीगढ़ पुलिस ने बताया कि 30 जनवरी को नहर से एक युवती की लाश मिली थी। पहचान नहीं होने पर 2 फरवरी को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। कपड़े से शीतल की पहचान कर ली गई।