फिर आई नागिन की थ्योरी, सपने में आये नाग को हाज़िर- नाजिर मानकर युवती ने रचाई शादी, सात फेरे लेने के बाद बोली- मैं नागिन बनना चाहती हूं, परिजन परेशान, देखे वीडियो

0
13

छिंदवाड़ा / आमतौर पर नाग – नागिन की कई किस्से कहानियां चर्चा में रहते है | इन दिनों टीवी पर इच्छाधारी नाग – नागिनों के रहस्मय लोक से जुड़े कई सीरियल भी दिखाए जा रहे है | इसके चलते 21वीं सदी में भी देश के कुछ हिस्से में आज भी अंधविश्वास ने डेरा जमा रखा है | ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से सामने आया है जहां कथित तौर एक युवती के सपने में नाग के आने के बाद उसने उससे शादी कर ली |

इस युवती की नाग से शादी की जिद से उसके परिजनों ने भी घुटने टेक दिए | अदृश्य नाग को हाज़िर – नाजिर मानकर इस युवती ने उससे शादी रचाई | नाग के साथ सात फेरे लेने के बाद इस युवती ने अब खुद नागिन बनने की इच्छा जताई है | उधर युवती के परिजन परेशान है | उन्होंने किसी इंसान के नागिन बनने की थ्योरी को काल्पनिक बताते हुए उसे खूब समझाया – बुझाया | लेकिन युवती नहीं मानी | अब तो वो गाहे – बगाहे नाग की तरह जमीन में रेंगती भी है | इस अजीबों गरीब नज़ारे और अंधविश्वास को देखकर लोग हैरत में है |

जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेता कमलनाथ के छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के परासिया तहसील के एक गांव में रहने वाली युवती को सपने में कथित तौर पर नाग दिखा | इसके बाद उसने युवती को अपनी पूर्व जन्म की नागिन बताते हुए उससे शादी करने का आदेश दिया | सपने में हुई इस वार्तालाप पर विश्वास करते हुए युवती ने उससे शादी रचा ली |

शादी के लिए जब यह युवती मंदिर पहुंची तो वह नागिन की तरह लहराने लगी | इस नज़ारे को देखकर पीड़ित परिवार आश्चर्य में था | लेकिन उसने अपनी बेटी की इच्छापूर्ति के लिए इस अंधविश्वास के खेल से मुँह मोड़ लिया | नाग – नागिन की शादी देखने के लिए मंदिर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गए थे | युवती ने जब गांववालों को बताया कि उसे नाग से शादी करनी है तो यह बात पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई | युवती ने नाग मंदिर के सामने सुहागन का पूरा जोड़ा पहन कर अग्नि के सात फेरे लिए और नाग को अपना पति बताने लगी | सैकड़ों की संख्या में वहां मौजूद लोग अंधविश्वास का यह तमाशा देखते रहे |

उधर इस कथित शादी के दौरान युवती के दावों की पोल भी खुलते रही | युवती ने कहा कि मुझसे शादी के लिए नाग देवता खुद आ रहे हैं| उसके कहने पर ग्रामीण घंटों इंतजार करते रहे और जब कोई नाग वहां नहीं आया तो युवती ने अग्नि के सामने खुद ही फेरे ले लिए | वो खूब को नाग की पत्नी बताने लगी | युवती का कहना था कि यह मेरा बचपन का रूप है मेरे घर वालों ने ध्यान नहीं दिया | अब मेरी नाग देव के साथ शादी हुई है | इस ड्रामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |

https://youtu.be/o46ToPGPmL8