छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित डी मार्ट में चोरी, CCTV में कैद हुए चोरी करते कपल

0
18

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित डी मार्ट में चोरी, CCTV में कैद हुए चोरी करते कपल , इस जोड़े की हर हरकत कैमरे में कैद हो गई। इन्हें लगा कि किसी को कुछ पता नहीं चलेगा। मगर स्टोर के मैनेजमेंट वालों ने इन्हें पकड़ा और अब तो पुलिस के हवाले भी कर दिया है। इस केस में डीडी नगर थाने में चोरी का केस दर्ज किया गया है।

Home | DMart

ये घटना डीडी नगर के पास रिंग रोड में बने डी मार्ट स्टोर में हुई है। इस मामले में अजमत अशरफी नाम के युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। डी मार्ट के मैनेजर राम ने अपनी शिकायत में बताया कि ये स्टोर में जाकर सामान चुरा रहे थे। CCTV फुटेज में इनकी पत्नी भी इनका साथ देती दिख रही है। इनकी तलाशी लेने पर बैग से 2 पैकेट घी, बादाम, अंजीर, लेडिस कुर्ती निकली। अजमत संजय नगर इलाके का रहने वाला है। सामान के लालच में आकर उसने चोरी का प्रयास किया मगर पकड़ा गया।