RAIPUR CRIME : युवक को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, दो दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था आरोपी

0
20

रायपुर। RAIPUR CRIME : राजधानी में होली त्यौहार के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच पंडरी इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हेमंत साहू आदतन बदमाश है, जो पूर्व में भी चोरी एवं मारपीट के मामलो में बाल संप्रेक्षण गृह माना एवं केन्द्रीय जेल रायपुर में बंद रह चुका है. मृतक युवक और आरोपी दोनों नशे में थे। किसी बात लेकर उनमें विवाद बढ़ा तो आरोपी ने चाकू निकालकर पप्पू सेन की छाती पर वार कर दिया। घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

राजधानी के पंडरी थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर सतनामी पारा इलाके में पप्पू सेन को आरोपी हेमंत साहू ने चाकू मारा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, पुलिस ने पतासाजी कर गिरफ्तार कर लिया. सतनामीपारा इलाके में जब लोग होली की खुमारी में थे तभी आरोपी हेमंत साहु घर के पास खडा था इस दौरान मृतक पप्पू सेन उसके पास आय़ा और पुरानी रंजिश को लेकर बहस करन लगा. बहस इतनी बढ़ी कि आरोपी ने अपने पास पहले से ही रखे चाकू से उसके पेट और सीने समेत शरीर के कई हिस्सो में वार कर दिये जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि हत्या में प्रयुक्त चाकू ऑनलाइन मगवाया था।