MP News : शादी की अनोखी अपील लेकर निकला युवक, कहा- “दहेज मैं दूंगा चाहिए ऐसी लड़की”, देखे वीडियो

0
16

छिंदवाड़ा। MP News : शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में कई ऐसे वीडियो बन जाते हैं जो काफी वायरल होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो दिमाग में घर कर जाते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक ने शादी को लेकर अनोखा चैलेंज कर दिया। जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

शहर में एक युवक का अनोखा अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है। आपने आज तक ये तो जरूर सुना होगा कि शादी के लिए किसी और चीज की जरूरत नहीं लड़के की सरकारी नौकरी ही काफी है। लेकिन इस बार मामला इसके उलट है। शहर में एक युवक पोस्टर थामें पूरे शहर में शादी की अपील कर रहा है। इस पोस्टर में युवक ने लिखा कि “शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए दहेज मै दूंगा” युवक की ये अपील पूरे शहर में चर्चा का विषय हुई है।