वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर के कैमरे में कैद हुआ पीले रंग का पेंग्विन, लाखों के बीच ‘अकेला’ जीव, पहली बार देखे जाने का दावा, तस्वीरें हुईं वायरल

0
12

नई दिल्ली / कुछ तस्वीरें जो कैमरे में कैद हो जाती हैं और इतिहास बन जाती हैं |  यही हुआ एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर  के साथ जो दक्षिण जॉर्जिया में एक टूर पर गया हुआ था | इस फोटोग्राफर को एक पीले रंग का पेंग्विन  नजर आया, जिसे देखकर वो हैरान हो गया क्योंकि आमतौर पर पेंग्विन काले सफेद रंग के होते हैं और उनकी सिर और गर्दन पर पीले रंग का निशान होता है | ऐसा समझा जा रहा है कि पीले रंग के पेंगुइन देखे जाने की यह पहली घटना है |  वाइव्स एडम्स नाम के फोटोग्राफर ने साउथ अटलांटिक आईलैंड पर इस पेंगुइन को देख | 

यीव्स ऐडम्स नाम के फोटोग्राफर ने जो तस्वीर खींची उसमें एक पीले रंग का पेंग्विन काले सफेद पेंग्विन के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है | वो अंटार्कटिका और दक्षिण अटलांटिक के बीच एक Photography Expedition का नेतृत्व कर रहे थे |  उन्होंने जो तस्वीरें खींची उसमें पीले रंग का पेंग्विन पानी में तैरता नजर आ रहा है | यीव्स का ग्रुप दक्षिण जॉर्जिया के सैलिसबरी प्लेन में एक पेंग्विन की कॉलोनी को देखने के लिए रुका हुआ था |  इस कॉलोनी में 1.2 लाख पेंग्विन थे |  इनमें से एक पीले रंग का जीव यीव्स को अपनी ओर आता दिखा, जिसकी उन्होंने तस्वीर खींच ली |  माना जा रहा है कि ऐसे जीव को पहली बार देखा गया है |

दक्षिण जॉर्जिया आने का सपना यीव्स 30 साल से देख रहे हैं |  उन्होंने सर डेविड अटनबरो की डॉक्युमेंटरी इन पेंग्विन्स को देखा था तभी से उन्होंने यहां आने का सपना देख लिया था |  उन्होंने बताया कि पीले पेंग्विन के अलावा भी ये उनके लिए एक शानदार ट्रिप रही |  समुद्र के बीच इतनी बड़ी संख्या में पेंग्विन्स को देखना उनके लिए किसी अजूबे से कम नहीं है |  उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे जन्नत उनके सामने उतर आई है | यीव्स के मुताबिक उस जगह पर मौजूद लाखों पेंग्विन में सिर्फ यही अकेला पीला पेंग्विन था जबकि बाकी सब काले सफेद ही थे |  उन्होंने कहा कि ये संभवतः Leucism के चलते हुआ होगा |  Leucism एक म्यूटेशन होता है जिसकी वजह से पंखों में मेलनिन नहीं बनता और पीले, सफेद या शरीर पर चकत्तेदार रंग वाले पेंग्विन देखे जाते हैं |  ऐसे में ये भी संभावना है कि पूरी तरह से सफेद पेंग्विन भी देखे जा सकते हैं | 

ये भी पढ़े : कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में  विरोध के सुर कम लेकिन मनोरंजन भरपूर, मंच पर हुआ ‘लैला मैं लैला’ पर डांस, देखें वीडियो