दुनिया का सबसे महंगा सिक्का, कीमत जान कर फटी रह जाएंगी आपकी आंखें…जानें क्यों है इतना महंगा?

0
6

दुनिया में कई दुर्लभ चीजें हैं जिसकी कीमत आपको हैरान कर कर देती है. दुनिया में कई तरह के ऐसे सिक्के हैं को एंटिक लोगों की पसंद बनी हुई हैं. कई सिक्के ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने अपने मालिकों को अरबपति बना दिaया है. दरअसल कई लोगों को दुर्लभ चीजों के कलेक्शन का शौक होता है और इसके लिए वे बड़ी कीमत देने को तैयार रहते हैं.

5 Gram Gold Coin Laxmi 999 Purity, Gold Bullion Coin, सोने के सिक्के, गोल्ड  कॉइन - Veenaai Precious Metal, Mumbai | ID: 12787625233

सिक्कों का संग्रह
सिक्कों का संग्रह कई लोगों का शौक होता है. कुछ सिक्के नीलामी में बहुत महंगी कीमत पर बिकते हैं जबकि इनका मूल्यं बहुत कम होता है.आइए आज आपको बताते हैं उस सीके के बारे में जो अब तक का सबसे महनग सिक्का है. यानी नीलामी में अब तक सबसे महंगा बिकने वाला सिक्का.

Gold Coins - Lakshmi Gold Coin Manufacturer from Ludhiana

144,17,95,950 रुपये में हुई नीलामी
दुनिया में अब तक का सबसे महंगा सिक्काा 1933 डबल इगल गोल्ड कॉइन (1933 Double Eagle gold coin) है. यह एक अमेरिकी कॉइन (American coin) है जिसकी फेस वैल्यू3 अगर आज की एक्स चेंज के रेट के हिसाब से देखें तो सिर्फ 20 डॉलर (1,525.71 रुपये) है. लेकिन नीलामी के समय की इसकी कीमत सुन आप दंग रह जाएंगे.

पिछले साल हुई थी नीलामी
गौरतलब है कि पिछले साल सोथबी (Sotheby’s) ने न्यूीयार्क में इसकी नीलामी की थी. नीलामी में इस सिक्के की बोली 144,17,95,950 रुपये ($18.9) पर बन हुई थी. यानी यह सिक्का 144,17,95,950 रुपये में बिका. इससे पहले 8 जुलाई, 2021 को यही सिक्का 138 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था. अब आप यह जरूर जानना चाहेंगे कि आखिर इस सीके में ऐसा क्या खास है. इस कीमती सिक्के के एक तरफ यूएस की लेडी लिबर्टी की तस्वीर है, जबकि दूसरी तरफ अमेरिकी ईगल छपा हुआ है.

क्यों है इतना महंगा?
ये सिक्के आखिर इतना कीमती क्यों है? दरअसल, 1933 डबल ईगल प्रचलन के उद्देश्य से अमेरिका में ढाला गया यह आखिरी सोने का सिक्का है. आपको बता दें कि इसे अमेरिका में बस ढाला ही गया था, इसे प्रचलन में लाया ही नहीं गया. तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट ने उस समय देश में सोने के सिक्केन चलाने पर रोक लगा दी थी. इऔर फिर इसके बाद उन्होंैने ढाले गए सभी सिक्कों को नष्टल करने का आदेश दे दिया. इतना ही नहीं, अमेरिकी सरकार की तरफ से 1933 डबल ईगल के नमूने को ही निजी स्वामित्व के लिए कानूनी स्वीकृत दी गई थी. सोथबी ने 1933 के डबल ईगल को ‘Holy Grail of Coins’ करार दिया है.